दिसंबर महीने में बजाज ऑटो की बिक्री में आई गिरावट, कंपनी ने बेचे इतने वाहन
घरेलू बाजार में बजाज ऑटो ने दिसंबर 2019 में 1,53,163 वाहनों की बिक्री की, जबकि दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 1,80,351 वाहनों की बिक्री का रह था.
बजाज ऑटो ने दिसंबर 2019 की अपनी बिक्री की रिपोर्ट जारी कर दी है. इसमें कंपनी की कुल बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. आंकड़ों के मुताबिक बजाज ने दिसंबर महीने में 3,36,055 वाहनों की बिक्री की जबकि साल 2018 की समान अवधि में कंपनी ने कुल 3,46,199 वाहनों की बिक्री की थी. इसके अलावा घरेलू बाजार में बजाज ऑटो ने दिसंबर 2019 में 1,53,163 वाहनों की बिक्री की जबकि दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 1,80,351 वाहनों की बिक्री का रहा था. ऐसे में इस बार कंपनी को घरेलू बाजार में 15 फीसदी का घाटा हुआ.
मोटरसाइकिल सेगमेंट की बात करें तो बजाज ने दिसंबर 2019 में 1,24,125 टू-व्हीलर्स की बिक्री की जबकि दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 1,57,252 यूनिट्स की बिक्री का था. ऐसे में कंपनी को 21 फीसदी की गिरावट का सामना करना पड़ा. एक्सपोर्ट सेगमेंट में बजाज ऑटो ने दिसंबर 2019 में 1,60,677 वाहनों का निर्यात किया, जबकि दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 1,41,603 वाहनों का था. ऐसे में इस बार कंपनी को 13 फीसदी का फायदा हुआ.
इसके अलावा कॉमर्शियल वाहन सेगमेंट की बिक्री पर नजर डालें तो बजाज को इस बार 8 फीसदी का फायदा हुआ. कंपनी ने दिसंबर 2019 में कुल 51,253 वाहन बेचें जबकि दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा कुल 47,344 वाहनों का था. इसके अलावा, घरेलू बाजार में कंपनी ने दिसंबर 2019 में 29,038 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की, जबकि दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 23,099 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री का था. ऐसे में इस बार कंपनी को 26 फीसद की बढ़ोतरी मिली.
हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में आई गिरावट
हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर 2019 में 424,845 लाख वाहनों की बिक्री की जबकि दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 453,985 वाहनों का रहा था. ऐसे में इस बार कंपनी की बिक्री में गिरावट देखने को मिली. बात मोटरसाईकिल सेगमेंट की करें तो दिसंबर 2018 में कंपनी ने 417,612 यूनिट्स की बिक्री की जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 4,03,625 यूनिट्स का रहा. इसके अलावा स्कूटर सेगमेंट में भी कंपनी को बिक्री में गिरावट देखने को मिली. दिसंबर 2018 में कंपनी ने 36,373 यूनिट्स की बिक्री की जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 21,220 यूनिट्स का रहा.
डोमेस्टिक मार्किट में कंपनी ने दिसंबर 2018 में 436,591 वाहनों (स्कूटर्स+बाइक्स) की बिक्री की थी. जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 4,12,009 यूनिट्स का रहा था. इसके अलावा एक्सपोर्ट मार्किट में कंपनी ने दिसंबर 2018 में 17,394 वाहनों को एक्सपोर्ट था जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 12,836 यूनिट्स का रहा था.