वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री दिसंबर 2020 में 11 प्रतिशत तक बढ़ी है. कंपनी ने इस महीने 3,72,532 यूनिट्स की बिक्री की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि साल भर पहले यानी दिसंबर 2019 में उसने कुल 3,36,055 वाहन बेचे थे. वहीं हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में भी इजाफा हुआ है.


पिछले साल के मुकाबले हुई अच्छी कमाई
कंपनी ने कहा कि साल भर पहले की तुलना में घरेलू बिक्री 1,53,163 यूनिट्स से नौ प्रतिशत कम होकर 1,39,606 इकाइयों पर आ गई. मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री दिसंबर 2019 की 2,84,802 यूनिट्स की तुलना में 19 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2020 में 3,38,584 यूनिट्स पर पहुंच गई. बजाज ऑटो ने कहा कि इस दौरान निर्यात 1,82,892 यूनिट्स की तुलना में 27 प्रतिशत बढ़कर 2,32,926 यूनिट्स हो गया.


Hero की बिक्री में भी आया उछाल
बजाज के अलावा देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में भी 5.29 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. हीरो ने दिसंबर महीने में 447,335 यूनिट्स (मोटरसाइकिल और स्कूटर) सेल किए. वहीं दिसंबर 2019 में कंपनी ने 424,845 यूनिट्स की बिक्री की थी. अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में हीरो ने साल की सबसे ज्यादा कमाई की है. इस अवधि में कंपनी ने कुल 18.45 लाख यूनिट्स की सेल की है.


ये भी पढ़ें


भारत में लॉन्च होगी होंडा के फ्लैगशिप Rebel 1100, Bajaj की क्रूजर बाइक से होगा मुकाबला

2021 में आने वाली हैं ये टॉप 5 मोटरसाइकिल, TVS समेत कई कंपनियां लॉन्च करेंगी अपनी शानदार बाइक

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI