बजाज ऑटो की सेल नवंबर में पांच प्रतिशत तक बढ़ी, हीरो ने की इतनी बाइक्स की बिक्री
बजाज ऑटो के मुताबिक नवंबर में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री चार प्रतिशत घटकर 1,98,933 यूनिट रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 2,07,775 यूनिट रही थी.
नई दिल्ली: टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 4,22,240 यूनिट पर पहुंच गई. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 4,03,223 व्हीकल्स बेचे थे. बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री चार प्रतिशत घटकर 1,98,933 यूनिट रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 2,07,775 यूनिट रही थी.
इतनी यूनिट्स की हुई बिक्री कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 3,84,993 यूनिट पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने में 3,43,446 यूनिट रही थी. हालांकि, कंपनी की कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 38 प्रतिशत घटकर 37,247 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 59,777 यूनिट थी. नवंबर में कंपनी का एक्सपोर्ट 14 प्रतिशत बढ़कर 2,23,307 यूनिट पर पहुंच गया. वहीं नवंबर 2019 में कंपनी ने 1,95,448 व्हीकल्स को एक्सपोर्ट किया था.
हीरो ने बेजीं 14 लाख से ज्यादा यूनिट्स कंपनी ने कहा कि उसने त्योहारों के दौरान बिक्री के तहत मोटरसाइकिल और स्कूटर की 14 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची. हीरो के अनुसार त्योहारों के दौरान अच्छी बिक्री से उसे अपने डीलरों के पास वाहनों के भंडार कम करने में मदद मिली और अब घटकर चार सप्ताह से भी कम समय का रह गया है. त्योहारों के बाद का यह सबसे कम भंडार है.
बाजार में और सुधार की उम्मीद भविष्य के बारे में कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस वैक्सी की तेजी से विकास की खबरों से आने वाले महीनों में वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी आने की उम्मीद है. हीरो मोटोकार्प के अनुसार, "अंतररष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के भारतीय अर्थव्यवस्था में 2021-22 में दहाई अंक में वृद्धि के सकारात्मक अनुमान से ग्राहकों की धारणा सुधरेगी जिसका असर दो पहिया वाहनों पर भी पड़ेगा." कंपनी के अनुसार सरकार के हाल में घोषित उपायों से भी बाजार में तेजी से सुधार आना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Honda Activa ने भारत में पूरे किए 20 साल, इस खास मौके पर लॉन्च किया एनिवर्सरी एडिशन 110 km से ज्यादा की माइलेज देती है TVS की यह मोटरसाइकल, इन बाइक्स को देगी चुनौती