पहले से ज्यादा पावरफुल होगी Bajaj की नई Pulsar NS160, जानें इसके बारे में
Pulsar NS160 अब ज्यादा पावरफुल होकर भारत में लॉन्च होने की तैयारी में है. इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS अपाचे RTR 160 4V और सुजुकी जिक्सर से माना जा रहा है.
नई दिल्ली: बजाज ऑटो अब अपनी Pulsar NS160 का नया अवतार भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Pulsar NS160 पहले से ज्यादा पावरफुल होगी, साथ ही इसमें कुछ बदलाव भी किये जायेंगे. जानते हैं क्या कुछ नया और खास देखने को मिलेगा इस नई बाइक में-
इंजन होगा ज्यादा दमदार
बजाज नई Pulsar NS160 में भी 160.3cc, सिंगल-सिलिंडर, ऑइल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करेगी लेकिन यह BS6 के साथ अपग्रेड होगा. इतना ही नहीं यह इंजन कार्ब्युरेट की जगह फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस होगा.
इस इंजन को 17 bhp की पावर मिलेगी, जबकि पहले BS4 मॉडल में यह इंजन 15.5 bhp की पावर देता है. लेकिन फिलहाल टॉर्क की जानकारी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि इसके टॉर्क में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. जो डिटेल्स मिली हैं उनके हिसाब से यह तो तय है कि बीएस4 मॉडल की तुलना में BS6के मुकाबले ज्यादा पावर मिलेगा.
क्या हो सकती है कीमत
इस समय Pulsar NS160 की एक्स शो रूम कीमत 94,195 (ट्विन डिस्क) रुपये है. जबकि माना जा रहा है कि BS6 मॉडल की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है. इस बाइक का मुकाबला BS6 TVS अपाचे RTR 160 4V से होगा, जिसकी कीमत एक लाख रुपये है.
इसके अलावा बजाज की इस बाइक का मुकाबला सुजुकी जिक्सर से भी होगा जिसकी कीमत 1.12 लाख रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BS6 Pulsar NS160 कंपनी डीलरशिप पर पहुंचने लगी है, ऐसे में यह माना जाना टी है कि यह बाइक भारत में कभी भी लॉन्च हो सकती है.
Dominar 250 हुई लॉन्च
बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी छोटी Dominar 250 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक में कुछ बदलाव भी किये हैं. नई Dominar 250 की कीमत 1.60 लाख रुपये रखी है. इस बाइक में सिर्फ एक ही वेरिएंट उतारा गया है.
कंपनी ने Canyon Red और Vine Black कलर के ऑप्शन दिए हैं.नई Dominar 250 में परफॉरमेंस के BS6, लिक्विड कूल्ड 248.8 cc DOHC इंजन लगाया है. यह इंजन 27 PS की पावर और 23.5 Nm का टॉर्क देता है.
बाइक के फ्रंट में 300 mm और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. बाइक में मोनोशॉक सस्पेंशन हैं. बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी गई है. बाइक के दोनों टायर्स 17 इंच के हैं और दोनों ही टायर्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा के आते हैं, जिनकी मदद से बेहतर ब्रेकिंग का अनुभव मिलता है.
यह भी पढ़ें