नई दिल्ली: बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Chetak’  के लॉन्च होने का इंतजार भारत में बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है. लेकिन अब इसके लॉन्च होने की तारीख सामने आ चुकी है. कंपनी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 14 जनवरी को लॉन्च करेगी. गौरतलब है कि पिछले साल 16 अक्टूबर को इस स्कूटर से पर्दा उठाया गया था.


लॉन्च के बाद सबसे पहले इस स्कूटर को पुणे में बेचा जायेगा, उसके बाद इसे अन्य मेट्रो शहरों में उपलब्ध करा दिय जायेगा. खबर यह भी है कि कंपनी शुरुआत में इसे केटीएम शोरूम से बेचेगी, बाद में धीरे-धीरे बजाज इस स्कूटर की बिक्री के लिए नए डीलरशिप भी बनाएगी.


कीमत हो सकती है इतनी


कंपनी ने जब चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को दुनियां के सामने पेश किया था तब इसकी कीमत को लेकर कोई बात नहीं की गई थी, लेकिन कंपनी ने तब कहा था कि चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत अट्रैक्टिव होगी, लेकिन अग्रेसिव नहीं होगी. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है.


फुल चार्ज में चलेगा इतना


बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का असली मुकाबला ओकिनावा आई-प्रेज और अथर 450 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा. स्कूटर में दो राइडिंग मोड (इको और स्पोर्ट) दिए हैं. फुल चार्ज होने पर यह 95 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा, जबकि सपोर्ट मोड पर यह 85 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.


चेतक में 4kW इलेक्ट्रिक मोटर और IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. नोट करने वाली बात ये है कि इसकी बैटरी रिमूवेबल नहीं है, यानी आप बैटरी को स्कूटर से बाहर नहीं निकाल सकते. चेतक का ओवरऑल डिजाइन बेहद प्रीमियम है. यह रेट्रो स्टाइल में आता है. कंपनी ने इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, प्रीमियम स्विच गियर, फुल-एलईडी लाइटिंग और डिजिटल कंसोल मीटर देखने को मिलती है.


यह भी देखें 



OnePlus Concept One हुआ पेश, इसमें मिलेगा गायब होने वाला कैमरा


Nokia 7 Plus को मिला Android 10 अपडेट, शामिल हुए ये खास फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI