Bajaj Auto की सस्ती बाइक Dominar मार्च में हो सकती है लॉन्च, जानें खास बातें
बजाज ऑटो अपनी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक Dominar 250 को मार्च के महीने में लॉन्च कर सकती है, इस बाइक में पावरफुल इंजन मिलेगा.
नई दिल्ली: देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो अपनी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक Dominar का अब सस्ता वर्जन लेकर आ रही है. सोर्स के मुताबिक इस नई बाइक को मार्च महीने में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी तैयारी कंपनी अभी से कर रही है.
जीहां बजाज ऑटो Dominar 250 को मार्च के महीने में लॉन्च करेगी, सोर्स के मुताबिक इस बाइक का डिज़ाइन तो मौजूदा मॉडल की तरह होगा लेकिन इसमें इंजन और फीचर्स कुछ नए मिलेंगे. नए मॉडल को कई बार टेस्टिंग में देखा गया है.
सोर्स के मुताबिक Dominar 250 में कंपनी KTM 250 Duke वाला इंजन दे सकती है. इंजन के बारे में बात करें तो यह 249 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस होगा. यही इंजन KTM 250 Duke को 30 bhp की पावर और 24 Nm का टॉर्क देता है. लेकिन बजाज की बाइक में पावर थोड़ी कम हो सकती है.
फीचर्स के बारे में बात करें तो नई Dominar 250 में LED हेडलाइट के अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है, जिसमें कई फीचर्स को शामिल किया जाएगा. इतना ही नहीं इसे भारतीय सड़कों के हिसाब से सेट किया जाएगा.
माना जा रहा है कि नई Dominar 250 की संभावित कीमत 1.35 से 1.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के आसपास हो सकती है. इस समय Dominar 400 की कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
Honda Unicorn BS6 भारत में हुई लॉन्च
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक यूनिकॉर्न (Unicorn) को अब BS6 इंजन के साथ अपग्रेड करने लॉन्च कर दिया है. नई BS6 Unicorn की कीमत 93,593 रुपये रखी है. यह कीमत दिल्ली में एक्स-शो रूम है. कंपनी इस बाइक पर 6 साल की वारंटी दे रही है जिसमें 3 साल स्टैण्डर्ड और 3 साल एक्सटेंडेड वारंटी है. यूनिकॉर्न को भारत में आये हुए 16 साल हो चुके हैं और 2.5 मिलियन इसके ग्राहक हैं.
यह भी पढ़े