Bajaj Chetak: नया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है बजाज, जानें कब आएगी देश की पहली सीएनजी बाइक
नए चेतक वेरिएंट के लॉन्च के बाद, पुणे स्थित यह दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जून 2024 में अपनी पहली CNG बाइक पेश करेगी. इस मॉडल का माइलेज बहुत ज्यादा होने की संभावना है.
Bajaj Auto: बजाज ऑटो का लक्ष्य अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल लाइनअप को एक नए, ज्यादा किफायती वेरिएंट के साथ और बढ़ाना है. इसके बाजार में आने से पहले, इसकी कुछ तस्वीरें वेबसाइट पर लीक हो गई हैं. ब्लू शेड कलर में, नया बजाज चेतक वेरिएंट मौजूदा प्रीमियम और अर्बन वेरिएंट के समान ही दिखता है. हालांकि, इसमें स्टील व्हील और ड्रम ब्रेक जैसे प्रमुख अंतर हैं. जबकि, प्रीमियम और अर्बन वेरिएंट अलॉय व्हील के साथ आते हैं और इनमें डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं.
नए मॉडल में क्या मिलेगा?
नए, अफोर्डेबल मॉडल में ट्रेडिशनल फिजिकल की स्लॉट और कलर्ड एलसीडी के बजाय मोनोक्रोम डिस्प्ले मिलता है. इसमें लॉक करने वाले ग्लव बॉक्स वाले अन्य दो ट्रिम्स से अलग, नए मॉडल में डुअल ओपन क्यूबीज हैं.
मौजूदा चेतक स्कूटर
नए बजाज चेतक वेरिएंट के पावरट्रेन डिटेल्स का खुलासा होना बाकी है. हालांकि, लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें हब मोटर नहीं मिलेगा, जिससे इसमें थोड़े कम परफॉर्मेंस के आंकड़े की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल, चेतक प्रीमियम 3.2kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है जो 126km की IDC रेंज मिलने का दावा करता है. जबकि अर्बन वेरिएंट 2.9kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 113 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इसमें 63 किलोमीटर प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड और एक इको राइडिंग मोड देखने को मिलता है.
कंपनी लाएगी सीएनजी बाइक
नए चेतक वेरिएंट के लॉन्च के बाद, पुणे स्थित यह दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जून 2024 में अपनी पहली CNG बाइक पेश करेगी. इस मॉडल का माइलेज बहुत ज्यादा होने की संभावना है. इसे 110cc इंजन के साथ पेश किया जा सकता है जो 8.6PS और 9.81NM का आऊटपुट जेनरेट करता है. इस इंजन को सीट के नीचे रखे CNG किट से जोड़ा जाएगा. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि बजाज सीएनजी बाइक 17-इंच के व्हील्स के साथ आएगी और इसमें आगे और पीछे ड्रम ब्रेक होंगे. सस्पेंशन का काम आगे की तरफ ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाएगा. इस बाइक को ABS और नॉन-ABS ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें -