2023 Bajaj Pulsar: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि वह आगामी कुछ दिनों में अपनी नई 2023 पल्सर NS200 को भारत में लॉन्च करने वाली है. इस नई बाइक में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसमें स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्रेकिंग कैपेसिटी को भी अपडेट किया जाएगा.  


क्या होगा बदलाव 


नई पल्सर NS200 अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क और डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस होगी. साथ ही इसमें एक 33 मिमी यूएसडी यूनिट भी देखने को मिल सकता है, जो ब्रेकिंग और कॉर्नरिंग के दौरान स्टेबिलिटी और रिस्पॉन्स में सुधार करेगा. यह पूरा सेटअप इसके लैटिन अमेरिका स्पेक मॉडल में देखने को मिलता है, जहां ये बाइक डोमिनार 200 के नाम से उपलब्ध है. 


मिलेंगे नए कलर ऑप्शंस


इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के अपडेट के कारण बाइक की सुरक्षा में सुधार देखने को मिलेगा. यह फीचर पल्सर N160 नेकेड स्ट्रीटफाइटर में भी मिलता है. 2023 बजाज पल्सर NS200 में नए कलर ऑप्शंस के साथ नए ग्राफिक डिजाइन में आने की उम्मीद है. हालांकि इतने अपडेट्स के बाद इस बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल से 10,000 रुपये अधिक हो सकती है. 


कैसा होगा इंजन?


2023 पल्सर NS200 नेकेड स्ट्रीटलाइटर में एक 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, BSIV, DTSi इंजन मिलेगा, जो 23bhp की पावर और 18.3Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. 


केटीएम 200 ड्यूक से होता है मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला केटीएम 200 ड्यूक से होता है, जिसमें एक 199.5cc का इंजन मिलता है, जो 25 पीएस की पॉवर और 19.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.


यह भी पढ़ें :-


Mahindra Bolero Price Hiked: महिंद्रा के ग्राहकों को झटका! महंगी हुई बोलेरो और बोलेरो नियो, ये हैं नई कीमतें


Maruti Suzuki: मारुति दे रही है अपनी इन कारों पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, कर सकते हैं बड़ी बचत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI