Bajaj Pulsar NS200: बजाज ने पल्सर N150 और पल्सर N160 के अपडेटेड वर्जन पेश करने के बाद, अब अपनी पॉपुलर पल्सर NS200 को मिड-लाइफ अपडेट देने के लिए तैयारी कर ली है. 2024 बजाज पल्सर NS200 का टीजर ब्रांड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जारी किया गया है. बजाज अपनी अब तक की सबसे बड़ी पल्सर भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसके बारे में जानकारी मिल रही है कि इसका नाम पल्सर NS400 हो सकता है.


टीजर में क्या दिखा?


फिलहाल इसके टीजर से खास बदलावों के बारे जानकारी दे पाना बहुत कठिन है, लेकिन टीजर से इंजन कवर और '200' की बैजिंग का पता चलता है. इससे साफ पता चलता है कि नया मॉडल अपडेटेड 2024 बजाज पल्सर NS200 होगा.


फीचर्स


2024 बजाज पल्सर NS200 नेकेड रोडस्टर में एक नया डिजिटल डैश मिलने की संभावना है, जिसे हाल ही में पल्सर N150 और N160 के साथ पेश किया गया था. इस मोटरसाइकिल को अपडेटेड स्विचगियर भी मिलने की संभावना है. मौजूदा मोटरसाइकिल डिजी-एनालॉग डिस्प्ले से लैस है, जो अब के समय में पुरानी लगती है. नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर फोन ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेगा, जो ग्राहकों को कॉल और नोटिफिकेशन प्राप्त करने की सुविधा देता है. 


इंजन और सस्पेंशन


नई पल्सर NS200 में कुछ स्टाइलिंग बदलावों के साथ नए कलर ऑप्शंस और नए ग्राफिक्स मिलने की संभावना है. यह बाइक 200cc, लिक्विड-कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, 4-वाल्व FI DTS-i इंजन से लैस होगी, जो 24.5PS की पॉवर जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स और डुअल-चैनल ABS के साथ आएगी.


यह भी पढ़ें -


Mahindra Discount Offers: महिंद्रा XUV300 और XUV400 पर इस महीने मिल रहा है भारी डिस्काउंट, करें 4.2 लाख रुपये तक की तगड़ी बचत


Citroën Discount Offers: इस फरवरी, सिट्रोएन की कारों पर मिल रही है भारी छूट, कर सकते 3.5 लाख रुपये तक की बचत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI