Upcoming Bajaj Electric Scooter: सरकारी सब्सिडी में कटौती के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लक्ष्य को बनाए रखने के लिए बजाज ऑटो ने अपने चेतक ब्रांड के तहत ज्यादा आसान इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की योजना बनाई है. कंपनी मई में चेतक ब्रांड के तहत एक नया मास मार्केट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी, जबकि कंपनी अगले कुछ महीनों में अपने रिटेल फुटप्रिंट को तीन गुना बढ़ाने की योजना बना रही है.


फिलहाल दो स्कूटर्स हैं मौजूद 


बजाज ऑटो चेतक ब्रांड के ज़रिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है और फिलहाल इसके दो वैरिएंट मौजूद हैं; चेतक अर्बन और चेतक प्रीमियम. अर्बन की शुरुआती कीमत 1.23 लाख रुपये है, जबकि प्रीमियम की शुरुआती कीमत 1.47 लाख रुपये है.


कंपनी ने क्या कहा?


बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "चौथी तिमाही में प्रोडक्ट अपग्रेड को बहुत अच्छी तरह से एक्सेप्ट किया गया है और हम मई तक एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे.”


नए प्रोडक्ट के कीमत के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा: "हमें उम्मीद है कि (नए मॉडल के साथ) हम मास सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे. मैं कीमत नहीं बता सकता, लेकिन यह प्रीमियम पेशकश नहीं होगी." उन्होंने कहा कि यह ज़्यादा लोगों को आकर्षित करने वाला प्रोडक्ट होगा. नए मॉडल में छोटी बैटरी और हब मोटर मिलने की संभावना है. बजाज चेतक के एक टेस्ट म्यूल को पिछले साल हब-माउंटेड मोटर के साथ टेस्ट रन करते हुए देखा गया था, और इस अपकमिंग लॉन्च में वही मॉडल बाजार में आने की संभावना है. 


कंपनी बढ़ाएगी स्टोर्स की संख्या 


जनवरी 2020 में ईवी बाजार में एंट्री करने वाली बजाज ऑटो ने वित्त वर्ष 24 में 1,06,431 चेतक ई-स्कूटर बेचे और कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 14 प्रतिशत हो गई. बजाज चेतक फिलहाल देश भर के 164 शहरों में लगभग 200 स्टोर में उपलब्ध है. बजाज ऑटो अगले तीन से चार महीनों में स्टोर की संख्या बढ़ाकर लगभग 600 करने की योजना बना रही है.


यह भी पढ़ें -


सनरूफ के साथ आती ये 4 बेहतरीन सीएनजी कारें, आप कौन सी खरीदेंगे?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI