2024 Bajaj Pulsar N250: बजाज ऑटो 10 अप्रैल 2024 को अपडेटेड पल्सर N250 को लॉन्च करेगी. बाइक के अपडेटेड वर्जन को इसके टेस्ट राउंड के दौरान कई बार देखा गया है, इसमें डिजाइन, फीचर्स और मैकेनिज्म के मामले में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि नई 2024 बजाज पल्सर N250 में नया इनवर्टेड फोर्क सस्पेंशन सेटअप होगा.


फीचर्स


पल्सर NS200 की तरह, इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/एसएमएस अलर्ट को सपोर्ट करने वाला फुल एलसीडी कंसोल मिलेगा. इस यूनिट में ब्लैक एंड व्हाइट लेआउट के बजाय ब्लू बैकलाइट होने की संभावना है. यह ट्रिपमीटर, टैकोमीटर और ओडोमीटर रीडिंग के साथ-साथ रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी और एक्सपेक्टेड डिस्टेंस का रीडआउट प्रदान करेगा.


डिजाइन 


अपडेट की गई पल्सर N250 में ब्लैक-आउट इंजन और एग्जॉस्ट नहीं होगा जैसा कि इसके मौजूदा वर्जन में देखा गया है. इसके एग्जॉस्ट में ब्रश्ड मेटल फिनिश होगी. बजाज अपनी इस बाइक मॉडल लाइनअप के लिए नई कलर स्कीम भी पेश करेगी. फिलहाल यह केवल ब्रुकलिन ब्लैक कलर में उपलब्ध है. 


इंजन 


इसके इंजन सेटअप में कोई बदलाव किए जाने की संभावना नहीं है. नई 2024 बजाज पल्सर N250 में मौजूदा 249.07cc एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल जारी रहेगा जो 24.5PS पॉवर और 21.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 


कीमत और मुकाबला


इन सभी अपडेट के साथ, नई 2024 बजाज पल्सर की कीमत में मामूली बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इसका मौजूदा मॉडल 1.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ उपलब्ध है. लॉन्च के बाद, यह बाइक सुजुकी गिक्सर 250, होंडा हॉर्नेट और टीवीएस अपाचे RDT 200 4V के साथ मुकाबला करेगी.


यह भी पढ़ें - 


2024 Honda Amaze: नए अवतार में आ रही होंडा की अमेज, खास बना रहे हैं ये बड़े बदलाव


Upcoming Skoda SUV: स्कोडा की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, टेस्टिंग में दिखीं ये डिटेल


Kia Motors: किआ लाएगी कैरेंस और क्लैविस का इलेक्ट्रिक वर्जन, अगले साल होगी लॉन्चिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI