World's First CNG Motorcycle: बजाज ऑटो ने अपनी पहली सीएनजी बाइक की लॉन्च डेट के बारे में ऐलान कर दिया है. बजाज की ये बाइक दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल होगी. इससे पहले कभी कोई सीएनजी बाइक दुनिया के किसी मार्केट में नहीं आई है. बजाज दुनिया की इस पहली सीएनजी मोटरसाइकिल को 5 जुलाई, 2024 को लॉन्च करने जा रहा है.


बजाज ने ये भी बताया है कि इस CNG बाइक को सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज भी बाइक की लॉन्चिंग के समय मौजूद रहेंगे.


CNG बाइक में होगा ये खास


बजाज की इस सीएनजी बाइक के टीजर से पता चलता है कि इस मोटरसाइकिल में फ्लैट सिंगल सीट मिलने वाली है. इस बाइक में डुअल फ्यूल टैंक लगा मिल सकता है, जिसमें एक CNG और दूसरा पेट्रोल टैंक दिया जाएगा. कंपनी का दावा है कि दोनों फ्यूल टैंक के बीच आसानी से शिफ्ट किया जा सकेगा. इस बाइक के लिए कीमत तय करना कंपनी के लिए अहम कदम हो सकता है.


CNG बाइक में मिल सकते हैं ये फीचर्स


भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली दुनिया की ये पहली सीएनजी बाइक एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है. कंपनी ने इसका इंटरनली कोडनेम ब्रूजर (Bruzer) रखा था. वहीं इस बाइक को लॉन्च के समय एक नया नाम दिया जा सकता है. बजाज का कहना है कि CNG मोटरसाइकिल पेट्रोल पर रनिंग कॉस्ट को करीब 50 फीसदी तक कम कर देगी.


Two-wheeler सीएनजी में पहला कदम


बजाज ऑटो काफी लंबे समय से टू-व्हीलर्स बना रही है. साथ ही थ्री-व्हीलर्स में कंपनी ने सीएनजी मॉडल मार्केट में उतारे हैं. लेकिन ऐसा पहली बार है कि कंपनी टू-व्हीलर सेगमेंट में सीएनजी मॉडल पेश करेगी. ये बाइक अब दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बनने जा रही है.


ये भी पढ़ें


Hyundai New Car: हुंडई की नई कार हो रही तैयार, Creta का थ्री-रो वर्जन होगी Alcazar Facelift


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI