Triumph Bikes in India: ट्रायम्फ के टू-व्हीलर्स की बिक्री करेगी बजाज ऑटो, जल्द पेश हो सकती है बाइक की नई रेंज
Trimph Bike Rivals: भारत में ट्रायम्फ की मोटइरसाइकिल से मुकाबला करने वाली प्रीमियम बाइक्स में डुकाटी, बीएमडब्ल्यू, हार्ले-डेविडसन जैसी कंपनियों की बाइक्स के साथ होगा.
Bajaj–Triumph Agreement: ब्रिटिश टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स और बजाज ऑटो के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक, भारत में ट्रायम्फ बाइक्स का निर्माण और बिक्री बजाज ऑटो करेगी. कंपनी इन बाइक्स की मैन्युफैक्चरिंग अपने चाकन प्लांट में करेगी और जल्द मिड-साइज बाइक्स की नई रेंज देखने को मिल सकती है.
120 शहरों में होगी बाइक की मौजूदगी
इस एग्रीमेंट के मुताबिक, बजाज ऑटो घरेलू बाजार में मौजूदा ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स डीलरशिप नेटवर्क की जिम्मेदारी संभालेगी. इसके अलावा ट्रायम्फ के मौजूदा डीलरशिप नेटवर्क को 15 शहरों से बढाकर अगले दो सालों में 120 शहरों तक बढ़ाया जाएगा. बजाज ऑटो ट्रायम्फ मोटरसाइकिल से 2020 में ही हाथ मिला चुकी है, जिसकी जानकारी अब दी गयी है.
बजाज के पास अभी चार डीलरशिप नेटवर्क
बजाज ऑटो घरेलू बाजार में इस समय में चार अलग-अलग डीलरशिप नेटवर्क की जिम्मेदारी संभाल रही है. जिनमें बजाज मोटरसाइकिल, केटीएम, चेतक इलेक्ट्रिक और बजाज थ्री-व्हीलर हैं. अब इस लिस्ट में एक और नाम ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स भी जुड़ गया. कंपनी की तरफ से किये गए रेगुलेटरी एलान में, दावा किया गया है कि, सभी मौजूदा ट्रायम्फ डीलरशिप ब्रिटिश ब्रांड के लिए एक्सक्लूसिव और ब्रिटिश ब्रांड के ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के अनुसार एक हाई-लेवल कस्टमर एक्सपीरियंस देंगे.
बजट प्रीमियम सेगमेंट होगा निशाना
कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, आने वाली मिड-साइज रेंज बाइक्स दुनिया भर में ट्रायम्फ ब्रांड को एक नया एंट्री पॉइन्ट देने का काम करेंगी. वहीं कंपनी के दावे के मुताबिक, इन आने वाली बाइक्स को नए ग्राहक भी खरीद सकेंगे. इससे पता चलता है कि कंपनी का फोकस बजट प्रीमियम सेगमेंट की तरफ है.
इनसे होगा मुकाबला
भारत में ट्रायम्फ की मोटइरसाइकिल से मुकाबला करने वाली प्रीमियम बाइक्स में डुकाटी, बीएमडब्ल्यू, हार्ले-डेविडसन जैसी कंपनियों की बाइक्स के साथ होगा.