बजाज की दमदार बाइक Dominar 400 अब नए और कांपेक्ट वेरिएंट में आने वाली है. इस बाइक को बजाज Dominar 250 के नाम से लॉन्च कर सकता है. बजाज ने इस बाइक का टीजर भी जारी कर दिया है. यह वीडियो 13 सैकेंड का है. क्या है Dominar 250 की खूबियां आइयें जानते हैं –
250 सीसी का होगा इंजन, शानदार होगा लुक
Bajaj Auto की नई Dominar में 250 सीसी का इंजन होगा. फिलहाल मौजूद Dominar में 400 सीसी का इंजन है. नई Dominar में आने वाला इंजन Duke के 248 सीसी (सिंगल सिलेंडर) वाले इंजन के समान हो सकता है. यह इंजन करीब 30 bhp का पावर और 24 Nm पीक टॉर्क देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गीयर बॉक्स दिया जाएगा. अगर लुक के मामले में देखें तो Dominar 400 और Dominar 250 में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. खबरों की मानें तो इस बाइक में एलॉय व्हील, स्पिलिट सीट, एलईडी टैल लैंप्स और अप साइड डाउन फ्रंट फोर्क्स भी होंगे. माना जा रहा है कि नई Dominar 250 के ग्राफिक्स में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
क्या हो सकती है कीमत
बजाज की नई बाइक Dominar 250 की कीमत 1.40 से शुरु हो सकती है. हालांकि इस बाइक की आधिकारिक कीमत अभी जारी नहीं की है. लेकिन Dominar 400 की कीमत 1.90 लाख रुपये है. चूंकि Dominar 250 कांपेक्ट बाइक होगी तो इसकी कीमत कम रहने की उम्मीद है. आपको बता दें कि इस बाइक की टक्कर KTM 250 Duke, Yamaha FZS जैसी बाइकों से रहने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि बजाज के कई शोरुमों पर नई Dominar 250 की बुकिंग शुरू की जा चुकी है. एक खबर के मुताबिक बजाज ने इस गाड़ी को डीलरों को भेजना भी शुरू कर दिया. इस गाड़ी को लोग Baby Dominar का नाम भी दे रहे हैं.
यहां पढ़ें
अप्रैल में लॉन्च होगा XUV300 का दमदार स्पोर्ट्स वेरिएंट, जानें- दमदार इंजन के साथ क्या हैं खूबियां
Share Market: बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम, यस बैंक के शेयर में उछाल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI