प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में Bajaj Auto की Dominar 400 अब और भी बेहतर हो चुकी है. कंपनी ने इस बाइक को अब BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. लेकिन BS4 मॉडल की तुलना में BS6 मॉडल की कीमत में इजाफा भी हुआ है. आइये जानते है इस नई बाइक की कीमत और इंजन डिटेल्स के बारे में.


कीमत


बजाज की नई BS6 Dominar 400 की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शो रूम कीमत 1,91,751 रुपये रखी है. जोकि अपने BS4 मॉडल से करीब 1,749 रुपये महंगी है. यह बाइक वाइन ब्लैक और ऑरोरा ग्रीन कलर में उपलब्ध है. बाइक का सीधा मुकाबला TVS Apache RR 310 से होगा, यह बाइक भी अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर है. कीमत की बात की जाए तो TVS Apache RR 310 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपये है


इंजन और पावर


इंजन की बात करें तो BS6 Dominar 400 में 373.3cc सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 39.4bhp का पावर और 35Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इतना ही नहीं बाइक में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी का भी इस्तेमाल किया है. यह इंजन स्लिपर असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. BS6  में अपग्रेड होने के बाद भी इसके इंजन के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


ब्रेकिंग


नई BS6 Dominar 400 के फ्रंट में 320mm और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक हैं. इसके अलावा बाइक में ड्यूल-चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग) सिस्टम दिया है. फ्रंट में 43mm USD टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नाइट्रोक्स सस्पेंशन यूनिट दी गई है. इसके अलावा इसमें मल्टी-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं.


डिजाइन में नहीं किया कोई बदलाव


कंपनी ने इस बाइक के डायमेंशन  और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है. साइज़ की बात करें तो बाइक की लंबाई 2156mm, चौड़ाई 836mm, ऊंचाई 1112mm और वीलबेस 1453mm है. यह बाइक यूथ को टारगेट करती है. ग्राहकों को भी यह काफी पसंद आ रही है.


Dominar 250 हुई लॉन्च


अभी हाल ही में बजाज ने Dominar 250 को भी भारत में लॉन्च किया है. इस बाइक की कीमत 1.60 लाख रुपये रखी है. इंजन की बात करें तो बाइक में  248.8cc का Fi इंजन दिया है. यह इंजन 27bhp का पावर और 23.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है.


यह भी पढ़ें 



बाइक और स्कूटर बेचकर होंडा को मिली 5 फीसदी की ग्रोथ, मार्च में बेचे इतने वाहन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI