नई दिल्ली: देश की बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी 125cc बाइक Pulsar 125 Neon को BS6 कम्प्लायंट इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. अपने 125cc सेगमेंट में यह सबसे पावरफुल बाइक है. आइये जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में.


कीमत और वरिएंट


BS6 Pulsar 125 Neon हाल ही में बजाज ऑटो ने BS6 पल्सर 125 Neon को पेश किया है. इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं. कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 69,997 रुपये है तो डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 74,118 रुपये है. बाइक की कीमत अपने BS4 मॉडल की तुलना में 7,500 रुपये तक ज्यादा है.


BS 125 इंजन


BS6 कम्प्लायंट इंजन के अलावा पल्सर 125 बाइक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, बात इंजन की करें तो इसमें 124.4 cc का DTS-i इंजन लगा है जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता करता है. एक लीटर में यह बाइक 57.5 किलोमीटर की माइलेज देती है. इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसमें काउंटर-बैलेंसर भी है, जो इंजन को स्मूथ बनाता है. यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है.


डिजाइन


Pulsar 125 Neon का लुक पल्सर Pulsar 150 Neon के जैसा ही है. सिटी और हाइवे पर इस बाइक की परफॉरमेंस काफी बढ़िया है. यह आरामदायक है. इसकी सीट आराम दायक है जोकि लम्बे सफ़र से दौरान काफी मददगार साबित होती है. बाइक तीन कलर ऑप्शन- नियॉन ब्लू, सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर में उपलब्ध है.


इनसे होगा मुकाबला


बजाज BS6 Pulsar 125 Neon का सीधा मुकाबला होंडा शाइन 125 और हीरो मोटोकॉर्प ग्लैमर 125 से होगा. इस समय Pulsar 125 Neon अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल और दमदार बाइक है और इसकी परफॉरमेंस भी इन दोनों बाइक्स से काफी बेहतर मानी जाती है. लेकिन Pulsar 125 Neon का वजन (कर्ब वेट) 140 किलोग्राम है, जो 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा है, यह इसका कमजोर पहलू भी साबित होता है क्योंकि सिटी राइड में इसको हैंडल करने में आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है.


यह भी पढ़ें 



Honda Activa 125 को खरीदना हुआ महंगा, जानें कितने बढ़ गए दाम


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI