बजाज ऑटो ने इस साल अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतारा. इस स्कूटर के लॉन्च होने के थोड़े समय बाद ही देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया. जिसकी वजह से ये स्कूटर सेल के मामले में कुछ खास नहीं कर पाया. वहीं लॉकडाउन के बाद इस स्कूटर को अच्छा रेस्पॉन्स मिला.
800 यूनिट बेचीं
एक रिपोर्ट की मानें तो इस बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर की महीने सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में कुल 800 यूनिट की बिक्री हुई. अगर देखा जाए तो 800 यूनिट ज्यादा नहीं होती लेकिन अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मुकाबले इसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके राइवल TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ने पिछले तीन महीनों में सिर्फ 138 यूनिट ही बेची. वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में सुजुकी भी बर्गमैन इलेक्ट्रिक लेकर आ रही है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया.
95kmph की देता है रेंज
बजाज ऑटो ने यूरोप के मार्केट में चेतक के डिजाइन को ऑफिशियली रजिस्टर्ड किया है. चेतक को यूरोप के लिए नवंबर 2029 तक एक रजिस्ट्रेशन वैलिडिटी दी गई है. चेतक में 3KW बैटरी पैक का यूज किया गया है, जो 4.8Kwh क्षमता की मोटर को पावर देता है. इस मोटर में 16nm का पीक टॉर्क और 6.44bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने की क्षमता है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देता है.
ये भी पढ़ें
Okinawa की ये नई इलेक्ट्रिक बाइक जल्द भारत में देगी दस्तक, बैटरी के मामले में इससे होगी सीधी टक्कर
सिर्फ इतने रुपये में घर ला सकते हैं Bajaj की नई Platina 100 KS बाइक, हीरो की इस मोटरसाइकिल से है मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI