Electric Scooter In India: भारत में इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की डिमांड समय के साथ बढ़ती जा रही है. ओला और बजाज ऑटो के प्रोडक्ट मार्केट में काफी पॉपुलर भी हैं. बजाज ऑटो ने हाल ही में चेतक इलेक्ट्रिक के ब्लू वेरिएंट को लॉन्च किया. वहीं इस नवरात्रि-दिवाली ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में काफी कटौती की है. चलिए जानते हैं कि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर किस प्राइस-रेंज के साथ मार्केट में मिल रहे हैं.


Ola S1


ओला एस1 एक शानदार स्कूटर है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एक्स, एस1 प्रो और एस1 एयर इन तीन वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. वहीं ओला ने इस फेस्टिव सीजन अपने ईवी की स्टार्टिंग प्राइस को करीब 25 हजार रुपये तक कम कर दिया है. ओला के स्कूटर की कीमत जहां 74,999 रुपये से शुरू थी. वहीं कंपनी के Boss ऑफर के चलते इस ईवी की शुरुआती कीमत अब 49,999 रुपये हो गई है.


Bajaj Chetak


बजाज ऑटो ने चेतक के ब्लू वेरिएंट 3202 को हाल ही में मार्केट में पेश किया है. बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 99,998 रुपये से शुरू है. चार इलेक्ट्रिफाइंग कलर के साथ ये स्कूटर मार्केट में मिल रहा है. वहीं चेतक ब्लू 3202 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,15,018 रुपये है.


Ola vs Bajaj


बजाज ऑटो के चेतक ब्लू वेरिएंट 3202 की तुलना ओला के S1 एयर से की जा सकती है. चेतक ब्लू वेरिएंट में 3.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इस बैटरी पैक के साथ स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 137 किलोमीटर है. ये स्कूटर 73 kmph की टॉप-स्पीड देता है. बजाज का ये स्कूटर इंडिगो मैटेलिक, ब्रूकलिन ब्लैक, मैटे कोर्स ग्रे और साइबर व्हाइट कलर में शामिल है.


ओला एस1 एयर से में लगी मोटर से 6 kW की पावर मिलती है और इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 151 किलोमीटर है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 kmph की टॉप-स्पीड देता है. ये ईवी कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है.


ये भी पढ़ें


Nissan: धांसू फीचर्स और शानदार बूट स्पेस के बावजूद इतनी कम कीमत में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI