Bajaj Chetak Blue vs TVS iQube: भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का बोलबाला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. विदेशी कंपनियां तो छोड़िए, घरेलू ऑटो निर्माता भी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में दिलचस्पी ले रहे हैं. ऐसे में Bajaj Auto और TVS Motors  के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं बिक्री के मामले में भी ये दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. 


सेल्स रिपोर्ट कहती है कि Bajaj Auto दूसरे स्थान पर तो वहीं टीवीएस तीसरे स्थान पर है. बजाज ने हाल ही में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया Blue 3202 वेरिएंट लॉन्च किया गया है. बाजार में इसका मुकाबला TVS iCube के 3.4 KWh वेरिएंट के साथ है.


कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर चुनना बेहतर? 


अब लोगों के बीच कन्फ्यूजन है कि दोनों में किस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चुनना बेहतर है. यहां हम आपको दोनों स्कूटर की कीमत, फीचर्स, रेंज के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिससे आप सही ऑप्शन चुन पाएंगे. सबसे पहले कीमत की बात की जाए तो बजाज चेतक के स्कूटर की कीमत 1 लाख 15 हजार रुपये है जबकि TVS iCube की कीमत 1 लाख 36 हजार रुपये है. iCube की तुलना में बजाज का स्कूटर 21 हजार रुपये सस्ता है. 


बजाज चेतक ब्लू में 3.2 kWh बैटरी पैक मिलता है. स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर 5.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 16 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये एक बार फुल चार्ज होने पर 137 किमी की रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 63 किमी प्रति घंटा है. इसके अलावा आपको चेतक स्कूटर में टेकपैक की सुविधा भी मिलती है.


बजाज और टीवीएस स्कूटर के फीचर्स


TVS iQube 3.4 KWh वेरिएंट में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 5.9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 33 nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. ये एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है. यह महज 4.2 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. 


फीचर्स की बात की जाए तो बजाज चेतक ब्लू में राइडिंग मोड की सुविधा मिलती है और टेकपैक की मदद से आप इको-स्पोर्ट्स राइडिंग मोड, हिल होल्ड और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसमें डिजिटल कंसोल, अलॉय व्हील, सुरक्षा डिस्क, ड्रम ब्रेक जैसे विकल्प मिलते हैं. इसे आप ब्रुकलिन ब्लैक, साइबर व्हाइट समेत अलग-अलग रंगों में खरीद सकते हैं.


टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट 220 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर 130 मिमी का ड्रम ब्रेक मिलता है. इसमें रिवर्स पार्क असिस्ट, USB पोर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, जियो-फेसिंग, एंटी-थेफ्ट अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. टीवीएस आईक्यूब को आप शाइनिंग रेड, पर्ल व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे ग्लॉसी रेंग विकल्पों में खरीद सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:-


सस्ती या महंगी...कौन सी बाइक खरीदेंगे आप? बाजार में कदम रखने वाली हैं ये शानदार मोटरसाइकिल 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI