पुणे स्थित वाहन निर्माता ने आधिकारिक तौर पर चेतक इलेक्ट्रिक के डिजाइन को यूरोप में रजिस्टर्ड किया है. पेटेंट (EUIPO) यूरोपीय यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी ऑफिस में रिजस्टर्ड किया गया है. रजिस्ट्रेशन इस साल फरवरी में दायर किया गया था और बजाज ने नवंबर 2029 तक रजिस्ट्रेशन वैलिडिटी प्राप्त की है.


स्कूटर को भारतीय बाजार में इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के तुरंत बाद यह केवल 15 दिनों में 2,000 से अधिक बुकिंग हासिल करने में सफल रहा. कंपनी ने पहले खुलासा किया था कि वह इसे वैश्विक स्कूटर बनाने की संभावनाओं का मूल्यांकन कर रही है. इस प्रकार पेटेंट भारत के बाहर प्रतिद्वंद्वी ब्रांडों द्वारा कॉपी किए जाने से चेतक के डिजाइन की रक्षा करता है.


चेतक ई-स्कूटर दो वेरिएंट में उपलब्ध है, एंट्री-लेवल और टॉप-एंड प्रीमियम वेरिएंट. यह एक 3.8kW / 4.1kW इलेक्ट्रिक मोटर से पावर जनरेट करता है. चेतक ई-स्कूटर की 3kWh, लिथियम-आयन बैटरी के साथ Eco मोड में सिंगल चार्ज में 95 km की रेंज दे सकता है, वहीं स्पोर्ट मोड में यह स्कूटर 85 km की रेंज दे सकता है.


बजाज ऑटो ने पुणे और बैंगलोर में स्थित चेतक इलेक्ट्रिक के सर्विस सेंटर में परिचालन फिर से शुरू कर दिया है. ब्रांड ने कहा है कि उसके सर्विस सेंटर और कंपनी सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करेगी.


बजाज ऑटो ने अभी तक ई-स्कूटर की बिक्री को फिर से शुरू करने के बारे में जानकारी नहीं दी है, क्योंकि बजाज के चाकन प्लांट में प्रोडक्शन पहले सप्ताह से ही शुरू हो चुका है, इसलिए उम्मीद है कि बिक्री भी जल्द ही फिर से शुरू होगी. यह भी हाल ही में पता चला था कि लॉकडाउन ने चेतक की डिलीवरी को प्रभावित किया है.


ये भी पढ़ें


ये हैं भारत के बेस्ट प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 85 हजार रुपये से शुरू


TVS Zest 110 BS6 स्कूटर जल्द होने जा रहा है लॉन्च, Hero Pleasure को मिलेगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI