Chetak Electric in Europe: वाहन निर्माता कंपनी बजाज, जिसका स्विट्जरलैंड की स्पोर्ट्स दोपहिया निर्माता कंपनी केटीएम के साथ साझेदारी है, कंपनी ने कहा है कि वह यूरोपीय बाजार में 2024 की पहली तिमाही में उसकी दोबारा से अस्तित्व में आई आइकॉनिक चेतक के इलेक्ट्रिक मॉडल की बिक्री केटीएम के जरिए शुरू करेगी. दोनों कंपनियों के 50.1:49.9 ज्वाइंट वेंचर ने भारत में चाकन प्लांट से 10 लाखवीं केटीएम बाइक को तैयार किया. केटीएम दुनिया का नंबर 1 प्रीमियम मोटरबाइक निर्माता होने का दावा करती है. सेकंड जेनरेशन ई-चेतक यूरोप जैसे बाजार के लिए एक बढ़िया प्रोडक्ट हो सकता है. कंपनी 2024 तक इस स्कूटर को यूरोप में लाने की तैयारी कर रही है.
कंपनी ने क्या कहा?
केटीएम मोटरबाइक के ओनर और बजाज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीफन पियर ने मीडिया से कहा कि, "यूरोपियन मार्केटिंग सीजन मार्च में शुरू होता है और तब तक हमें तैयार हो जाना चाहिए." 1972 में अपनी शुरुआत के बाद से चेतक दशकों तक बहुत से घरों का सदस्य बना रहा, और इसने बजाज को एक बड़ा ब्रांड बनाने में एक अहम भूमिका निभाई है. 2006 में कंपनी के प्रबंधक निदेशक राजीव बजाज के नेतृत्व में चेतक का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था. 2019 में इस स्कूटर की इलेक्ट्रिक अवतार में दोबारा वापसी हुई, और तब से देश में इसकी बिक्री की जा रही है.
कितनी है कीमत?
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 1.4 लाख रुपये है, और कंपनी अबतक इसकी 21,000 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है. यह स्कूटर फिलहाल देश के 40 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. बजाज और केटीएम ने अक्टूबर 2007 में समझौता किया था, जिसके बाद केटीएम की k पहली बाइक भारत में आई थी.
कई देशों में होता है निर्यात
कंपनी ने मीडिया को बताया कि केटीएम के 1 मिलियन यूनिट्स में से करीब आधी संख्या देश में है, जबकि बाकी आधे हिस्से को कंपनी करीब 70 देशों को निर्यात करती है.
एथर 450एक्स जेन 3 से होता है मुकाबला
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में एथर के 450X Gen 3 से मुकाबला करता है जिसमें 6.2kW मोटर और 3.7kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. इसमें प्रति चार्ज 105km की रेंज मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- टाटा हैरियर और सफारी में मिलेगा नए टर्बो पेट्रोल इंजन का अपडेट, जानिए क्या होगी खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI