Bajaj Chetak Electric Scooter: बजाज अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को तेजी से बढ़ा रही है. हाल ही में कंपनी ने नया ब्लू 3202 वेरिएंट लॉन्च किया है. यह नया मॉडल कई अफॉर्डेबल वेरिएंट्स के साथ आता है, जिससे इसकी बिक्री में तेजी आई है.
स्वैपेबल बैटरी का इंतजार
ग्राहक अब स्वैपेबल बैटरी वाले मॉडल का इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल कंपनी ने बताया था कि वह एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है, जिसमें बैटरी को आसानी से बदला जा सकेगा. इससे यूजर्स बिना चार्जिंग के अपने सफर को जारी रख सकेंगे. हालांकि इस स्कूटर में लगी बैटरी को घर पर भी चार्ज किया जा सकता है.
नए वेरिएंट की खासियत
बजाज ने चेतक ब्लू 3202 की एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये रखी है. इसमें नए सेल लगाए गए हैं, जो बिना बैटरी कैपेसिटी में बदलाव किए अधिक रेंज देने का दावा करते हैं. इसकी रेंज 126 किमी से बढ़कर 137 किमी हो गई है. पहले के अर्बन वैरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपए थी, यानी यह नया वेरिएंट 8,000 रुपए सस्ता लाया गया है.
चार्जिंग और फीचर्स
चेतक ब्लू 3202 को 650W चार्जर से पूरी तरह चार्ज करने में 5 घंटे और 50 मिनट लगते हैं. इसके फीचर्स में कीलेस इग्निशन, कलर LCD डिस्प्ले, स्पोर्ट्स मोड, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटे है. इसे चार रंगों- ब्लू, व्हाइट, ब्लैक और ग्रे में खरीदा जा सकता है.
नया चेतक 3201
इसके अलावा, कंपनी ने अगस्त में चेतक 3201 नामक नया एडिशन भी लॉन्च किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है और इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से भी खरीदा जा सकता है. इस स्कूटर की रेंज फुल चार्ज पर 136 किलोमीटर है. चेतक 3201 में IP 67 रेटिंग है, जो इसे वाटर रेजिस्टेंट बनाती है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कलर TFT डिस्प्ले और ऑटो हजार्ड लाइट जैसे फीचर्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :
PM Modi In America: अमेरिका में जिस कार में दिखे PM मोदी, वह भारत को पहले ही कह चुकी अलविदा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI