Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर ने की बंपर सेल, TVS की iQube को छोड़ा पीछे
Bajaj Chetak ने अप्रैल महीने में 508 यूनिट्स की सेल की. वहीं टीवीएस के आईक्यूब ने इस महीने में 308 यूनिट की बिक्री की. चेतक की सेल में 464.44 फीसदी इजाफा हुआ है.

बढ़ते पेट्रोल के दाम के बीच अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं. इस समय मार्केट में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर अवेलेबल हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से बजाज के Chetak ने इस सेगमेंट में धूम मचा रखी है. अगर बिक्री की बात करें तो बजाज चेतक ने अप्रैल में 464.44 प्रतिशत की सेल की. इस महीने कंपनी ने 508 यूनिट्स बेचीं. वहीं मार्च में चेतक की महज 90 यूनिट्स बेची गईं थी. इस बंपर सेल के बाद चेतक ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ दिया है.
इतनी है रेंज
Bajaj Chetak मार्केट में दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है, जिसमें Urban और Premium वेरिएंट्स शामिल हैं. कंपनी ने इसे एक लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा था. एक बार चार्ज करने पर ये 95 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है. वहीं ईको मोड में ये 85 किलोमीटर तक की रेंज देता है.
नहीं पड़ेगी चाबी की जरूरत
बजाज चेतक में खास की-लेस फीचर दिया गया है. इसकी मदद से आप बिना चाबी के भी स्कूटर स्टार्ट कर सकेंगे. आपकी जेब में अगर इसकी चाबी है तो आपको सिर्फ एक बटन दबाना पड़ेगा और स्कूटर स्टार्ट हो जाएगा. इस स्कूटर में रेट्रो लुक के साथ राउंड DRL दिए गए हैं. आप इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट भी कर सकते हैं, जहां रियल टाइम में सारी जानकारी मिल सकेगी.
1 घंटे में होगा 25 फीसदी चार्ज
Bajaj Chetak में दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. एक City मोड और एक Sport मोड. इसमें 4.1 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 16 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. चेतक का इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है. सिर्फ एक घंटे में ये 25 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है, जबकि पांच घंटे में ये स्कूटर फुल चार्ज हो जाएगा
इनसे है मुकाबला
इंडियन मार्केट में Bajaj Chetak का मुकाबला TVS iQube और Ather 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ है. टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बाजार में अच्छी डिमांड है. चेतक का ये स्कूटर इन स्कूटर्स से जबरदस्त टक्कर दे रहा है.
ये भी पढ़ें
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले इन बातों को रखें ध्यान, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
नई Triumph Speed Twin का टीजर आया सामने, इस तारीख को की जाएगी लॉन्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

