बजाज अपने बेहद विश्वसनीय ब्रैंड रहे चेतक को रिलॉन्च कर रहा है. खास बात ये है कि इस बार बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में सामने आया है. इस स्कूटर को सबसे पहले पुणे में बेचा जाएगा और फिर बेंगलुरू में. इसके बाद धीरे धीरे ये अन्य शहरों में पहुंचेगा. पिछले साल 16 अक्तूबर को इसे कंपनी ने पेश किया था. आपको बता दें कि करीब 14 सालों के बाद चेतक सड़कों पर नजर आएगा.
कंपनी ने जो जानकारी उपलब्ध कराई है उसके मुताबिक ये स्कूटर को वेरिएंट में मिलेगा. पहला वेरिएंट होगा इको और दूसरा वेरिएंट स्पोर्ट होगा. एक अनुमान के मुताबिक इको की कीमत 90 हजार होगी और स्पोर्ट की कीमत 1.5 लाख रुपये हो सकती है. जानकारी ये है कि इको मॉडल 95 KMPL का एवरेज देगा वहीं स्पोर्ट मॉडल 85 KMPL का एवरेज देगा. बताया ये भी जा रहा है कि चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को केटीएम शोरूम से बेचा जाएगा.
बड़ी खबर: अपने 500 सीसी वाले मॉडल्स को बंद करने वाली है रॉयल एनफील्ड
कंपनी ने यूथ को ध्यान में रखते हुए 6 कलर ऑप्शन दिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम होगा साथ ही फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक होंगे जो इसको शानदार ब्रेकिंग सिस्टम उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल होगा जो स्मार्टफोन को भी सपोर्ट करेगा. इसमें शॉकर्स पर खास ध्यान दिया गया है ताकि राइड स्मूथ रहे और शहर की सड़कों पर अच्छा एक्सपीरिएंस मिले.
Kaifi Azmi Google Doodle: इस तरह महान शायर को श्रद्धांजलि दे रहा है गूगल
इसके अलावा कंपनी ने स्कूटर में एलईडी लाइटों का इस्तेमाल किया है. स्कूटर की सीट से लेकर लुक्स पर खास ध्यान दिया गया है. इसमें दमदार बैटरी भी दी गई है और ग्राहकों को होम चार्जिंग स्टेशन का भी विकल्प दिया जाएगा. आपको बता दें कि कंपनी ने चेतक का उत्पादन 2006 में बंद कर दिया था. इसके बाद कंपनी ने केवल बाइकों पर ही ध्यान दिया था.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI