(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ग्राहक जमकर लुटा रहे प्यार, बढ़ती मांग के बीच अब इन शहरों में शुरू हुई बुकिंग
इससे पहले कंपनी मैसूर, मैंगलोर और औरंगाबाद में भी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर चुकी है. दावा किया जा रहा है कि ये स्कूटर 95 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में अपनी अलग पहचान बना चुका बजाज ऑटो का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक को भारत में कस्टमर्स का काफी अच्छी रेस्पॉन्स मिल रहा है. ग्राहक इस स्कूटर को जमकर खरीद रहे हैं. वहीं अब कंपनी ने देश को दो बड़े शहरों में इस स्कूटर की बिक्री शुरू कर दी है. बजाज ऑटो ने चेन्नई (तमिलनाडु) और हैदराबाद (तेलंगाना) में चेतक का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. हैदराबाद में कुकटपल्ली और काचीगुडा पर डीलरशिप दी है, वहीं चेन्नई के कोलाथुर और अन्ना सलाई नाम की जगह पर डीलरशिप शुरू की है.
22 शहरों में बेचने का है लक्ष्य
इससे पहले बजाज ऑटो महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी इसकी बिक्री शुरू कर चुकी है. इस स्कूटर की डिमांड लगातार बढ़ी रही है. इसी को देखते हुए कंपनी भी इसे ज्यादा से ज्यादा शहरों में ग्राहकों तक इसे पहुंचाना चाहती है. बजाज ऑटो का लक्ष्य है कि अगले साल तक भारत के 22 शहरों में ये स्कूटर बेचा जाए.
इतनी है रेंज
Bajaj Chetak मार्केट में दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है, जिसमें Urban और Premium वेरिएंट्स शामिल हैं. कंपनी ने इसे एक लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा था. एक बार चार्ज करने पर ये 95 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है. वहीं ईको मोड में ये 85 किलोमीटर तक की रेंज देता है.
ऐसे हैं फीचर्स
बजाज चेतक में खास की-लेस फीचर दिया गया है. इसकी मदद से आप बिना चाबी के भी स्कूटर स्टार्ट कर सकेंगे. आपकी जेब में अगर इसकी चाबी है तो आपको सिर्फ एक बटन दबाना पड़ेगा और स्कूटर स्टार्ट हो जाएगा. इस स्कूटर में रेट्रो लुक के साथ राउंड DRL दिए गए हैं. आप इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट भी कर सकते हैं, जहां रियल टाइम में सारी जानकारी मिल सकेगी.
1 घंटे में होगा 25 फीसदी चार्ज
Bajaj Chetak में दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. एक City मोड और एक Sport मोड. इसमें 4.1 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 16 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. चेतक का इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है. सिर्फ एक घंटे में ये 25 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है, जबकि पांच घंटे में ये स्कूटर फुल चार्ज हो जाएगा
इनसे है मुकाबला
इंडियन मार्केट में Bajaj Chetak का मुकाबला TVS iQube और Ather 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ है. टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बाजार में अच्छी डिमांड है. चेतक का ये स्कूटर इन स्कूटर्स से जबरदस्त टक्कर दे रहा है.
ये भी पढ़ें
Car Driving Tips: कार चलाना सीख रहे हैं, तो फॉलो करें ये टिप्स, आपके आएंगे बहुत काम