New Electric Scooter: 8000 रुपये सस्ता और रेंज भी ज्यादा... Bajaj लेकर आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
Bajaj Chetak New Electric Scooter: बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया मॉडल भारतीय बाजार में आ चुका है. चेतक ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है.
![New Electric Scooter: 8000 रुपये सस्ता और रेंज भी ज्यादा... Bajaj लेकर आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak new electric scooter Blue 3202 in three colours with 137 kilometer range and one lakh fifteen thousand rupees New Electric Scooter: 8000 रुपये सस्ता और रेंज भी ज्यादा... Bajaj लेकर आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/2ac47defdd121902337787d72d135f171725156609404707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bajaj Chetak Blue 3202: बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट को मार्केट में पेश किया है. बजाज चेतक का ये नया वेरिएंट है- ब्लू 3202. इस स्कूटर की खास बात ये है कि ये मॉडल पिछले वेरिएंट की तुलना में सस्ता है और उन वेरिएंट्स से रेंज भी ज्यादा दे रहा है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 137 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है.
क्या है बजाज चेतक ब्लू 3202 की कीमत?
बजाज ऑटो ने चेतक ब्लू 3202 वेरिएंट के साथ नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश कर दिया है. बजाज चेतक के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 1.15 लाख रुपये रखी गई है. चेतक ब्लू 3202 की कीमत इसके Urbane वेरिएंट से 8 हजार रुपये कम है. वहीं इसके प्रीमियम वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1.48 लाख रुपये है.
बजाज के इस स्कूटर में भी बाकी स्कूटर की तरह ही अतिरिक्त कीमत के साथ TecPac दिया जा रहा है. स्कूटर के साथ इसे भी खरीदने से ईवी के साथ में और भी ज्यादा फीचर्स आपको मिल जाते हैं.
चेतक के नए वेरिएंट को मिले क्या फीचर्स?
नए चेतक ब्लू 3202 में हॉर्सशू के आकार के एलईडी DRL के साथ आडेंटिकल स्पोर्टिंग एलईडी हेडलैम्प लगाई गई हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं. इस ईवी में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक USB चार्जिंग पोर्ट जैसे कई और फीचर्स को भी शामिल किया गया है. चेतक के इस स्कूटर की रेंज को बढ़ाने के लिए स्पोर्ट (Sport) और Crawl मोड्स के साथ में ईको (Eco) मोड को भी जोड़ा गया है.
चेतक ब्लू 3202 के राइवल इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज चेतक ब्लू 3202 मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कड़ी टक्कर देने के लिए आया है. ये ईवी भारतीय बाजार में पहले से मौजूद एथर रिज्टा, Ola S1 Air और टीवीएस iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर का राइवल है. मार्केट में इन स्कूटरों की बिक्री के बीच तगड़ा कंप्टीशन देखने को मिल सकता है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू
बजाज ऑटो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है. केवल 2000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इस ईवी को बुक किया जा सकता है. ये स्कूटर चार कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इसमें ब्रूकलेन ब्लैक, साइबर व्हाइट, इंडिगो मैटेलिक और मैटे कोर्स ग्रे कलर शामिल है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)