Electric Scooter: 20 हजार रुपये का फायदा... Bajaj Chetak के प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लिमिटेड टाइम ऑफर
Bajaj Chetak Premium Scooter Offer: भारतीय बाजार में एक के बाद एक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हो रही है. वहीं बजाज चेतक के प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लिमिटेड टाइम ऑफर आया है.
![Electric Scooter: 20 हजार रुपये का फायदा... Bajaj Chetak के प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लिमिटेड टाइम ऑफर Bajaj Chetak offer save upto 20 thousand rupees for limited time period save 38 thousand in a year on premium electric scooter Electric Scooter: 20 हजार रुपये का फायदा... Bajaj Chetak के प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लिमिटेड टाइम ऑफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/33073f2a212c78f9bcfa1e8546fe3dd21725595735504707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Premium Electric Scooter Offer: इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड समय के साथ बढ़ती जा रही है. भारतीय बाजार में अब तक कई कंपनियों के ईवी एंट्री ले चुके हैं. वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटरों को ऑफर के साथ लाया जा रहा है, जिससे लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर खींचा जा सके. बजाज भी अपने प्रीमियम स्कूटर पर दमदार ऑफर लेकर आया है.
बजाज चेतक के प्रीमियम स्कूटर पर ऑफर
बजाज चेतक अपने प्रीमियम स्कूटर पर 20 हजार रुपये तक की बचत का ऑफर लेकर आया है. लेकिन ये ऑफर एक लिमिटेड समय के लिए ही मौजूद है. बजाज के दावे के मुताबिक, पेट्रोल स्कूटर की तुलना में इस प्रीमियम स्कूटर पर एक साल में करीब 38 हजार रुपये की बचत की जा सकती है.
Chetak Premium की पावर
बजाज चेतक प्रीमियम सिंगल चार्जिंग में 126 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. वहीं इस स्कूटर को फुल चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Eco और Sports मोड में चलाया जा सकता है. ये ईवी 73 kmph की टॉप-स्पीड पर चल सकता है. बजाज इस प्रीमियम स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन्स के साथ लेकर आया है.
Bajaj के इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक स्कूटर में नई 5-इंच की TFT स्क्रीन दी गई है. इस स्क्रीन पर म्यूजिक और कॉल्स से जुड़ा नोटिफिकेशन आपको मिलेगा. इस स्कूटर में नेविगेशन फीचर को भी शामिल किया गया है. इसके लिए आपको कनेक्टिंग एप पर केवल डेस्टिनेशन डालना है और इस स्क्रीन पर रास्ते की जानकारी आपको मिलती रहेगी.
बजाज चेतक प्रीमियम ईवी की कीमत
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड, ऑन-बोर्ड चार्जिंग, की-फॉब जैसे फीचर भी जोड़े गए हैं. बजाज चेतक के इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 1,47,243 रुपये से शुरू है. ये स्कूटर ब्रुकलिन ब्लैक, इंडिगो ब्लू और Hazelnut कलर में मार्केट में मिल रहा है.
ये भी पढ़ें
Cars Under 12 Lakh: तीन लाख रुपये तक कैसे बचाएं? कार खरीदने से पहले जानें किस गाड़ी पर है ऑफर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)