(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bajaj CNG Bike: 5 जुलाई को आ रही दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, 125 सीसी का मिलेगा इंजन
बजाज ऑटो 5 जुलाई को अपनी पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने वाली है. यह दुनिया की पहली सीएनजी बाइक होगी. कंपनी इसे 125 सीसी इंजन के साथ उतारेगी. साथ ही इस बाइक में 5 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलेगा.
Bajaj CNG Bike: देश की चर्चित बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो जल्द ही अपनी पहली सीएनजी बाइक देश में लॉन्च करने वाली है. इस बाइक को 125 सीसी इंजन के साथ उतारा जाएगा. वहीं यह दुनिया की पहली सीएनजी बाइक होने वाली है. बजाज इस बाइक को 5 जुलाई 2024 को बाजार में उतारने जा रही है.
इसके अलावा इस बाइक में कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे. वहीं टीजर से पता चलता है की बाइक के हैंडर पर एक स्विच दिया गया है जो पैट्रोल और सीएनजी मोड में करने के लिए होता है.
क्या होगा खास
बजाज की नई सीएनजी बाइक में 125 सीसी इंजन दिया जाएगा. साथ ही ये बाइक एक एडवेंचर लुक के साथ उतारी जाएगी जो युवाओं को खूब पसंद आ सकती है. वहीं इस बाइक में एक 5 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाएगा. वहीं सीट के नीचे सीएनजी टैंक फिट मिलेगा. दोनों को मिलाकर यह बाइक 125 सीसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगी.
Witness the World's First CNG Motorcycle on 5th July 2024
— Bajaj Auto Ltd (@_bajaj_auto_ltd) June 29, 2024
Register here: https://t.co/G5qXnRcxei pic.twitter.com/1Em2bqoYAG
नया डिजाइन
इस बाइक के डिजाइन पर नज़र डालें तो बजाज सीएनजी बाइक में एक मस्कुलर टैंक कवर मौजूद होगा. इसमें एक गोल हेडलाइट के साथ एक हैंडलबार ब्रेसेस भी मौजूद होंगे. इतना ही नहीं इसमें एक नकल गार्ड और फ्रंट डिस्क ब्रेक भी मौजूद रहेगा जो बाइक को कम्यूटर बाइक्स की श्रेणी में फिट करता है.
हालांकि इस बाइक से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं लेकिन पैट्रोल के मुकाबले यह सीएनजी बाइक कितना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेगी, यह देखने वाली बात होगी.
क्या होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजाज ऑटो की ओर से अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी गई है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को करीब 1.5 लाख रुपये तक की कीमत में बाजार में उतार सकती है. मार्केट में लॉन्च के बाद यह बाइक टीवीएस स्पोर्ट्स और होंडा साइन जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है.
यह भी पढ़ें: Land Rover Defender Octa: लैंड रोवर की नई डिफेंडर हुई लॉन्च, 4 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार