Bajaj CNG Bike: इस महीने लॉन्च होगी बजाज की पहली सीएनजी बाइक, बजाज फाइटर हो सकता है नाम
लॉन्च के बाद नई बजाज फाइटर CNG बाइक का कोई सीधा मुकाबला नहीं होगा. हालांकि, कीमत के मामले में इसका मुकाबला टीवीएस रेडॉन, हीरो स्पलेंडर प्लस और होंडा शाइन 100 को टक्कर देगी.
Bajaj Fighter CNG Bike: बजाज ऑटो ने हाल ही में ‘बजाज ब्रूजर’ के बाद “बजाज फाइटर” नेमप्लेट का ट्रेडमार्क कराया है. हालांकि अभी तक, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि आने वाली बजाज सीएनजी बाइक और नई एडवेंचर मोटरसाइकिल के लिए किस नाम का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी ने पहले ही 5 से 6 सीएनजी बाइक लॉन्च (हर साल एक प्रोडक्ट) की योजना की पुष्टि कर दी है, जो वर्तमान में अपने डेवलेपमेंट स्टेज में हैं. ये सभी मॉडल एक ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगे. बजाज की पहली सीएनजी बाइक 18 जून 2024 को लॉन्च की जाएगी.
कैसी होगी सीएनजी बाइक?
आगामी बजाज सीएनजी बाइक (ब्रूजर या फाइटर), को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इसमें 110cc-125cc इंजन के साथ सीएनजी किट मिलने की संभावना है. इसमें इमरजेंसी के लिए एक छोटा फ्यूल टैंक भी मिलेगा. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक रियर यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा. स्टॉपिंग पावर के लिए फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक मिलेगा. सीएनजी बाइक को 17-इंच के फ्रंट और रियर व्हील के साथ असेंबल किया जा सकता है.
स्पाई तस्वीरों में क्या दिखा?
स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि नई बजाज फाइटर या ब्रूजर में एक बॉक्सी बॉडी होगी, जिसमें गोल हेडलैंप, ब्रेस्ड हैंडलबार और लंबी सिंगल-पीस सीट मिलेगा, सीट के ठीक नीचे CNG किट लगाई जाएगी.
किससे होगा मुकाबला?
लॉन्च के बाद नई बजाज फाइटर CNG बाइक का कोई सीधा मुकाबला नहीं होगा. हालांकि, कीमत के मामले में इसका मुकाबला टीवीएस रेडॉन, हीरो स्पलेंडर प्लस और होंडा शाइन 100 को टक्कर देगी. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 80,000 रुपये से शुरू होने की संभावना है.
दूसरा बजाज CNG मोटरसाइकल मॉडल पहले वाले मॉडल से ज्यादा प्रीमियम होगा. यानि इसमें आपको ज्यादा फीचर मिलेंगे. बजाज कैपिटल लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने पुष्टि की कि नई बजाज CNG बाइक में नई तकनीक होगी और यह बाज़ार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर जितनी सस्ती नहीं होगी.
यह भी पढ़ें -
जानें कब लॉन्च होगी नई Jeep Compass; EV, टर्बो पेट्रोल और डीजल पॉवरट्रेन से होगी लैस