Bajaj CT 100 Vs Hero HF Deluxe: कौन सी बाइक है सबसे किफायती जानें, यहां
अगर आपका बजट 50 हजार रुपये है तो यहां हम आपको दो ऐसी बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती हैं.
![Bajaj CT 100 Vs Hero HF Deluxe: कौन सी बाइक है सबसे किफायती जानें, यहां Bajaj CT 100 Vs Hero HF Deluxe know best value for money bike Bajaj CT 100 Vs Hero HF Deluxe: कौन सी बाइक है सबसे किफायती जानें, यहां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/29204521/best-100cc-bike.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प ने अभी हाल ही में अपनी एंट्री लेवल बाइक HF Deluxe का सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है. और इस बाइक का सीधा मुकाबला बजाज ऑटो की CT 100 से होगा, जोकि कीमत, फीचर्स और इंजन के मामले में HF Deluxe से कुछ कम नहीं है. अब ऐसे में देखने वाली बात यह है कि इन दोनों में से कौन सी बाइक ज्यादा किफायती है आइये जानते हैं.
Hero HF Deluxe हीरो BS6 HF Deluxe की कीमत 46,800 रुपये से लेकर 58 हजार रुपये के बीच है. HF Deluxe बाइक में 100cc, BS6 इंजन लगा है, जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है. इसमें पहले के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा फ़ास्ट Acceleration मिलता है. एक लीटर में यह बाइक 75kmpl से 76kmpl की माइलेज देता है. इतना ही नहीं यह इंजन कंपनी की i3S टेक्नोलॉजी से लैस भी है.
यह हल्की बाइक है और इसे खराब रास्तों पर भी आसानी से ले जाया जा सकता है. यह बाइक किक और सेल्फ स्टार्ट में उपलब्ध है. बाइक के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है.खराब रास्तों के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक telescopic, 125 mm ट्रेवल और रियर में 2 स्टेप एडजस्टेबल शॉक Absorber सस्पेंशन दिए हैं.
Bajaj CT 100
बजाज CT100 एक किफायती बाइक के रूप में जानी जाती है. बाइक का डिजाइन सिंपल है. इसकी सीट सॉफ्ट और लम्बी है. इसलिए इसे लंबी दूरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इंजन की बात करें तो इसमें BS6, 100cc का इंजन लगा है जो 7.9 PS की पॉवर और 8.34Nm का टार्क देता है इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये है.
इस बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 41,293 रुपये से शुरू होती है. यह बाइक किक और सेल्फ स्टार्ट के साथ मौजूद है. इस बाइक का वजन 114 kg है. यह हल्की है ऐसे में भीड़ में इसे राइड करना आसान होगा. एक लीटर में यह बाइक 90 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है. बाइक के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है.खराब रास्तों के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक Absorberऔर रियर में SNS suspension, 100 mm व्हील ट्रेवल सस्पेंशन दिए हैं.
नतीजा
दोनों ही बाइक बेहतर फीचर्स ऑफर करती हैं. और दोनों ही बाइक्स सिटी और छोटे कस्बों के हिसाब से डिजाइन की गई हैं. लेकिन यहां पर Bajaj की CT 100, हीरो की HF Deluxe से काफी सस्ती है, जिसकी वजह से यह एक किफायती बाइक साबित होती है.
यह भी पढ़ें
Cruise control क्या है और यह कार कैसे काम करता है, जानें फायदे और नुकसान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)