नई दिल्ली: भारत में 110 cc इंजन वाली बाइक्स का क्रेज लोगों में काफी देखने को मिल रहा है. अगर आप भी एक नई 110 cc इंजन वाली खरीदने की सोच रहे तो यहां पर हम आपको Bajaj CT 110  और TVS Star City Plus के बारे में बता रहे हैं जोकि अपने  सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हैं.


Bajaj CT 110


बजाज ऑटो की CT 110  इस समय अपनी परफॉरमेंस से लोगों को लुभा रही है. हांलाकि बाइक का डिजाइन बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं करता.इंजन की बात करें तो बाइक में 115.45cc का इंजन लगा है जोकि 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm ला टॉर्क देता है. इस इंजन में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा है.बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है. यह बाइक बेहतर राइड क्वालिटी, दमदार परफॉरमेंस के साथ बेहतरीन माइलेज का दावा करती है. बाइक की लंबाई 1945mm, चौड़ाई 752mm, उंचाई 1072mm और इसका व्हीलबेस 1235mm हैं. वहीं बाइक का ग्राउंडक्लेरेंस 170 mm है . इस बाइक का कुल वजन 118kg है. इसके रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक के साथ CBS टेक्नोलॉजी और फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है. खराब रास्तों के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक Absorberऔर रियर में SNS suspension दिए हैं. इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 52 हजार रुपये है. एक लीटर में यह 104 kmpl (ARAI) की माइलेज निकाल देती है.


TVS Star City Plus


इन दोनों बाइक के अलावा इस लिस्ट में TVS Star City  Plus  का नाम भी शामिल है. इस बाइक में 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो कि 8.08 Hp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक का डिजाइन काफी इम्प्रेस कता है. इसकी लंबाई 1980 mm, चौड़ाई 750mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1260mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 172mm है. इस बाइक का कुल वजन 109 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है. इस बाइक के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक लगे हैं.  कीमत की बात करें तो इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 62,884 रुपये से शुरू होती है. यह एक भरोसेमंद बाइक है और अपनी बढ़िया क्वालिटी के लिए जानी जाती है. यह बाइक 86 kmpl  तक की माइलेज दे सकती है.


अगर आपको एक किफायती बाइक खरीदनी है तो आप बजाज की CT 110 पर जा सकते हैं, लेकिन अगर आपको दमदार बाइक खरीदनी है तो आपके लिए TVS Star City + एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.


यह भी पढ़ें 



ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 कॉम्पैक्ट सेडान कारें, जानिये कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में सबकुछ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI