सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले आएं 70 kmpl का माइलेज देने वाली यह बाइक, जानें EMI का हिसाब
Bajaj CT 110X Bike on EMI: अगर आप 10 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 75 हजार रुपये के करीब लोन लेना होगा. यह लोन 9.7 फीसदी ब्याज दर से 3 सालों के लिए मिलता है.
Bajaj CT 110X Bike on Down Payment and EMI: अगर आप किसी ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो रोजाना घर से ऑफिस जाने के लिए परफेक्ट हो, तो यह खबर आपके लिए ही है. यहां हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो किफायती कीमत पर मिलती है और माइलेज के मामले में भी एकदम परफेक्ट हैं. यह बाइक Bajaj CT110X है, जोकि शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
कितने डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी बजाज बाइक?
बजाज CT 110X के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 70 हजार रुपये के करीब है. दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत 85 हजार रुपये के करीब है. अगर आप 10 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 75 हजार रुपये के करीब लोन लेना होगा. यह लोन 9.7 फीसदी ब्याज दर से 3 सालों के लिए मिलता है. इस तरह आपको हर महीने 2400 रुपये की EMI देनी होगी. एक चीज यहां ध्यान देने वाली यह है कि अमाउंट और ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.
Bajaj CT 110X का पावरट्रेन और फीचर्स
बजाज की इस बाइक में एक 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 7000 आरपीएम पर 8.6 पीएस पॉवर और 5000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसे एक 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है, जोकि तीन कलर ऑप्शन में मौजूद है, जिसमें मैट वाइल्ड ग्रीन, एबोनी ब्लैक-रेड और एबोनी ब्लैक-ब्लू शामिल हैं.
बजाज सीटी 110 एक्स में दोनों व्हील्स पर ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक मिलता है, इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में 130mm और रियर में 110mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है. सस्पेंशन के लिए लॉन्ग ट्रेवल टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर हाइड्रोलिक SNS सस्पेंशन सेटअप मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
लोग लाइन लगाकर खरीद रहे हैं Royal Enfield की बाइक्स, विदेशी बाजारों में भी बढ़ा क्रेज