कड़क फीचर्स के साथ Bajaj CT BS6 बाइक हुई लॉन्च, अब मिलेगा ज्यादा माइलेज
कड़क फीचर्स के साथ बजाज ऑटो ने अपनी एंट्री लेवल बाइक CT को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है.
नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने अपनी सबसे सस्ती बाइक CT 100 और 110 को अब BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. इसी बाइक के साथ कंपनी ने प्लेटिना को भी BS6 इंजन के साथ अपग्रेड कर दिया है. जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में.
कीमत और फीचर्स
कीमत की बात करें तो बजाज CT रेंज की कीमत 40,794 रुपये से शुरू होती है. इसी वजह से यह बाइक एंट्री लेवल सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक है. कंपनी ने इस बाइक में LED DRL दिए हैं. इसके अलावा कंपनी ने इसमें एक Bash प्लेट भी लगाई है जोकि इंजन को धूल, मिट्टी और गंदगी से बचाती है. कंपनी ने इनको कड़क फीचर्स का नाम दिया है.
इंजन और पावर
बात इंजन की करें तो बाइक में पहले वाला ही 102cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है, लेकिन अब यह BS6 में अपग्रेड हो गया है. यह इंजन 7.7bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
इलेक्ट्रिकोनिक इंजेक्शन (EI) सिस्टम
प्लेटिना की तरह ही नई CT में कंपनी ने इलेक्ट्रिकोनिक इंजेक्शन (EI) सिस्टम को शामिल किया हैं. नया EI सिस्टम को बजाज ने अपने R&D सेंटर में लीडिंग कोम्पोनेट्स पार्टनर्स के साथ डेवलप किया है. इसकी मदद से ज्यादा माइलेज मिलेगी साथ ही मेंटेनेन्स भी आसान होगी.
इस बारे में कंपनी के प्रेसिडेंट सारंग कनाडे (Sarang Kanade) के कहा कि हमने अपने एंट्री लेवल वाहनों को BS6 इंजन के साथ उतार कर शुरुआत की है. बजाज ऑटो ने BS6 कंप्लेंट वाहनों के अपने लाइन-अप को बढ़ा दिया है और अगले कुछ हफ्तों में BS6 बाइक को अन्य मॉडलों में भी उपलब्ध कर दिया जाएगा.
अगर आप रोजाना 50 किलोमीटर या इससे ज्यादा बाइक चलाते हैं और आपका बजट 40 हजार रुपये के आस-पास है तो आप नई बजाज CT के बारे में विचार कर सकते हैं, क्योंकि यह एक पैसा वसूल बाइक है.