आ रही है Bajaj की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक ! कंपनी ने जारी किया टीजर
बजाज ऑटो जल्द ही भारत में अपनी सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक Dominar 250 को भारत में लॉन्च कर सकती है.
नई दिल्ली: बजाज ऑटो अपनी स्पोर्ट्स बाइक के लिए अब जानी जाती है. अपने राइवल्स की तुलना में मां बजाज ऑटो की बाइक्स सबसे अच्छे डिजाइन में होती हैं. बजाज Dominar 400 की कामयाबी के बाद अब कंपनी ने इसका सस्ता मॉडल Dominar 250 को भारत में लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में कंपनी ने इस नई बाइक का टीजर भी जारी कर दिया है जिसमें coming soon साफ देखा जा सकता है. आइये जानते हैं इस नई बाइक के बारे में-
डिज़ाइन
विजुअल अपडेट्स के मुताबिक नई Dominar 250 का डिजाइन और स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल जैसा ही होने वाला है. लेकिन जो बड़ा फर्क होगा वो इसमें लगने वाला इंजन का होगा. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाइक में कुछ नए अपडेट्स भी मिल सकते हैं. इसमें नई सीट, ट्विन-पॉट एग्जॉस्ट सिस्टम, LED टेललाइट्स स्पिलिट ग्रैब रेल्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अप-साइड-डाउन फ्रंट फॉर्क्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
संभावित कीमत
माना जा रहा है कि नई Dominar 250 की कीमत मौजूदा Dominar 400 की तुलना में करीब 30,000 रुपये तक सस्ती हो सकती है. नई बाइक की कीमत करीब 1.35 से 1.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के आसपास हो सकती है. इस समय Dominar 400 की कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है.
कैसा होगा इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Dominar 250 में कंपनी KTM 250 Duke वाला इंजन दे सकती है. इंजन के बारे में बात करें तो यह 249 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस होगा. यही इंजन KTM 250 Duke को 30 bhp की पावर और 24 Nm का टॉर्क देता है. लेकिन बजाज की बाइक में पावर थोड़ी कम हो सकती है.
यह भी पढ़े
ये हैं भारत की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कारें, जानें कौन सी कार से सबसे आगे