क्या 10 हजार रुपये तक सस्ती हो गई Bajaj की ये बाइक? ऑटोमेकर्स ने किया शॉकिंग खुलासा
Bajaj Freedom 125 Price Cut: दुनिया की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 है. बजाज की इस बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही ये वेरिएंट मार्केट में छा गया. ये बाइक तीन वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है.
![क्या 10 हजार रुपये तक सस्ती हो गई Bajaj की ये बाइक? ऑटोमेकर्स ने किया शॉकिंग खुलासा Bajaj Freedom 125 price cut upto ten thousand rupees false information automakers reveal the truth क्या 10 हजार रुपये तक सस्ती हो गई Bajaj की ये बाइक? ऑटोमेकर्स ने किया शॉकिंग खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/05/ed7e5f82a47948557b5e7e5cc9df9cc01733397057319707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bajaj Auto Price Cut: बजाज ऑटो ने देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 (Freedom 125) को इसी साल मार्केट में लॉन्च किया था. हाल ही में खबर सामने आई कि बजाज ऑटो ने फ्रीडम 125 और पल्सर के दाम में कटौती की है, जिसे ऑटोमेकर्स ने मिसलीडिंग कहा है. एक ब्रोकरेज फ़र्म की दी गई जानकारी को ऑटोमेकर्स ने गलत ठहराया है.
बजाज ने नहीं घटाए कोई दाम
बजाज ऑटो ने बताया कि मोटरसाइकिल की कीमत कम करने को लेकर जो भी अफवाह मार्केट में आई, वो गलत है. कंपनी ने अक्टूबर 2024 में बाइक की कीमत में कटौती की थी. फिलहाल सीएनजी बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
- फ्रीडम 125 के टॉप मॉडल की कीमत 1,10,000 रुपये है. बजाज ऑटो का कहना है कि इस मोटरसाइकिल की कीमत से लेकर फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस वेरिएंट की सेल सीएनजी बाइक की सेल का 72 फीसदी है.
- बजाज फ्रीडम 125 के बेस वेरिएंट की भी 13 फीसदी की सेल हुई है. कंपनी ने एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत में अक्टूबर 2024 में बदलाव किया था. इस मॉडल की कीमत 95 रुपये से घटाकर 90 हजार रुपये की गई थी. इस वेरिएंट की कीमत में कटौती की वजह ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को आकर्षित करने की थी.
- देश की पहली सीएनजी बाइक के मिड वेरिएंट की सेल 15 फीसदी तक हुई है. इस समय मार्केट में इस वेरिएंट की कीमत 95 हजार रुपये है.
बजाज फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125)
देश की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 में 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 9.5 PS की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक एक बार में 2 किलोग्राम तक सीएनजी भरवाई जा सकती है, जिससे ये मोटरसाइकिल एक बार में 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करने का दावा करती है.
बजाज की इस बाइक को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल मोड में भी चलाया जा सकता है. इस मोटरसाइकिल में दो लीटर तक पेट्रोल भरवाने की कैपेसिटी है. ये बाइक पेट्रोल मोड में 130 किलोमीटर तक जा सकती है. बजाज फ्रीडम 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 89,997 रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़ें
हुंडई Venue, Exter, i20 इन गाड़ियों पर मिल रहा शानदार ऑफर, जनवरी 2025 में बढ़ जाएंगे दाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)