Bajaj Freedom 125 Price: देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करके बजाज ऑटो ने इतिहास रच दिया. बजाज की इस CNG मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 को लोग पसंद कर रहे हैं. बजाज फ्रीडम 125 पिछले साल जुलाई महीने में लॉन्च हुई थी. ऑटोकार प्रोफेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले छह महीनों में इस मोटरसाइकिल की 40 हजार से ज्यादा यूनिट्स की सेल हो चुकी है.
बजाज फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125)
बजाज फ्रीडम 125 तीन वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है- NG04 डिस्क एलईडी, NG04 ड्रम एलईडी और NG04 ड्रम. बजाज की इस बाइक में पांच कलर ऑप्शन भी मिलते हैं. इस सीएनजी मोटरसाइकिल में रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट, इबोनी ब्लैक, प्यूटर ग्रे और कैरिबियन ब्लू कलर शामिल है. दुनिया की इस पहली सीएनजी बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 89,997 रुपये से शुरू होकर 1,09,997 रुपये तक जाती है.
Freedom 125 की पावर
बजाज फ्रीडम में 125 cc, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है. इस बाइक के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 9.5 PS की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क मिलता है. इस इंजन के साथ ये मोटरसाइकिल 330 किलोमीटर की रेंज और 91 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. बजाज की इस सीएनजी बाइक में 2 लीटर पेट्रोल भरवाने की भी कैपेसिटी है.
बजाज की इस सीएनजी बाइक को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल मोड में भी चलाया जा सकता है. सीएनजी मोड में इस बाइक की टॉप-स्पीड 90.5 kmph और पेट्रोल मोड में 93.4 kmph है. बजाज की ये बाइक सीएनजी मोड में 200 किलोमीटर और पेट्रोल मोड में 130 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.
CNG बाइक के सेफ्टी फीचर्स
बजाज फ्रीडम 125 में टैंक शील्ड के साथ में ट्रेलिस फ्रेम लगा है. इस बाइक में PESO सर्टिफाइड सीएनजी सिलेंडर दिया गया है. इसके साथ साथ ही स्ट्रांग फ्रंट लुक के लिए फॉर्क स्लीव्स प्रोटेक्टर भी लगा है. बाइक के फीचर्स की बात करें तो बजाज की मोटरसाइकिल में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर लगा है, जिसके साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है.
यह भी पढ़ें
Mercedes-Benz ने लॉन्च की देश की Off-Roader Electric, सिंगल चार्ज में देती है 470 Km की रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI