लोगों के दिलों पर खूब छा रही दुनिया की पहली CNG बाइक, Bajaj ने सिर्फ एक महीने में बेचीं इतनी मोटरसाइकिल
Bajaj Freedom 125 Sales Report: बजाज फ्रीडम 125 देश ही नहीं बल्कि दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है. इस बाइक का क्रेज लोगों के बीच बना हुआ है. फ्रीडम 125 की हजारों यूनिट्स की सेल हो चुकी है.
World's First CNG Bike Sales: बजाज ऑटो ने इसी साल जुलाई 2024 में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 (Freedom 125) लॉन्च की. बजाज की इस बाइक का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अक्टूबर महीने में इस सीएनजी बाइक की जबरदस्त सेल हुई है. सरकारी बेवसाइट वाहन डाटा की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने फ्रीडम 125 की 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकीं हैं. लॉन्चिंग से अब तक इस सीएनजी मोटरसाइकिल की 20 हजार से ज्यादा यूनिट्स की सेल हो चुकी है.
दुनिया की पहली CNG बाइक की जबरदस्त सेल
बजाज फ्रीडम की अब तक टोटल 20,942 यूनिट्स की सेल हो चुकी है. फ्रीडम 125 की जुलाई महीने में 272 यूनिट्स की सेल हुई थी. उस समय तक ये बाइक केवल देश के दो ही राज्यों तक पहुंच पाई थी. वहीं 15 अगस्त के बाद से 77 शहरों तक बजाज ने अपनी पहली सीएनजी बाइको पहुंचा दिया. साथ ही कंपनी CNG फिलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर भी जोर दे रही है. बजाज ने अब तक सीएनजी फिलिंग के 7,000 स्टेशन भारत में खोले हैं. वहीं कंपनी का टारगेट है कि 2030 तक इन स्टेशन्स की संख्या 17 हजार से ज्यादा की जाए.
देश में ईको-फ्रेंडली बाइक्स की डिमांड समय के साथ बढ़ती जा रही है. कंपनी ने शुरुआती 2-3 महीनों में 10 हजार यूनिट्स की कैपेसिटी प्रोडक्शन शुरू किया था. अब कंपनी का लक्ष्य FY2025 के आखिर तक 30 से 40 हजार यूनिट्स के प्रोडक्शन तक पहुंचना है.
बजाज की CNG बाइक का इंजन
बजाज की इस सीएनजी बाइक में 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 9.5 PS की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक के हैंडलबार पर लेफ्ट में दिए स्विच से गाड़ी को पेट्रोल मोड से सीएनजी मोड में और सीएनजी से पेट्रोल मोड में आसानी से स्विच किया जा सकता है.
Freedom 125 की कीमत
बजाज फ्रीडम 125 एक ऐसी बाइक है, जो कि CNG और पेट्रोल दोनों फ्यूल इंजन के साथ चलाई जा सकती है. इस बाइक के तीन वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. फ्रीडम 125 के NG04 ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 95,000 रुपये है. इसके NG04 ड्रम एलईडी की एक्स-शोरूम प्राइस 1,05,000 रुपये और NG04 डिस्क एलईडी की एक्स-शोरूम प्राइस 1,10,000 रुपये है.
यह भी पढ़ें
Maruti Suzuki लेकर आ गई पहली इलेक्ट्रिक कार! बैटरी से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ