Bajaj Freedom CNG 125 Vs Honda Shine: बजाज सीएनजी बाइक और होंडा साइन में कौन सी बेस्ट, यहां जानें डिटेल्स
बजाज ऑटो ने अपनी पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह एक बेहतरीन क्म्यूटर बाइक है. यह बाइक होंडा साइन को टक्कर देती है. बजाज की बाइक बेहतरीन माइलेज देती है.
![Bajaj Freedom CNG 125 Vs Honda Shine: बजाज सीएनजी बाइक और होंडा साइन में कौन सी बेस्ट, यहां जानें डिटेल्स Bajaj Freedom CNG 125 vS Honda Shine bike comparison engine features mileage design price know details here Bajaj Freedom CNG 125 Vs Honda Shine: बजाज सीएनजी बाइक और होंडा साइन में कौन सी बेस्ट, यहां जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/06/51da25c41c51b35ebe9cc185e56c238e1720251540318208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bajaj Freedom CNG 125 Vs Honda Shine: बजाज ऑटो ने हालही में अपनी पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम सीएनजी 125 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह क्म्यूटर सेगमेंट में एक बेहतरीन ऑप्शन के तौर पर उतारी गई है. वहीं इस बाइक में आपको पैट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल पर चलाने की आजादी मिलती है. लेकिन इस सेगमेंट में होंडा साइन भी एक बेहतर विकल्प मानी जाती है. आइए जानते हैं दोनों बाइक्स में क्या अंतर है.
Bajaj Freedom CNG 125 Vs Honda Shine: Powertrain
बजाज की नई सीएनजी बाइक में 124.58 सीसी का इंजन दिया गया है. ये इंजन 9.5 बीएचपी की पावर के साथ 9.7 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करती है. वहीं दूसरी तरफ होंडा साइन में 123.94 सीसी का इंजन दिया गया है जो 10.74 बीएचपी की पावर और 11 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करता है.
इस हिसाब से होंडा साइन में ज्यादा पावरफुल इंजन दिया हुआ है. लेकिन बजाज फ्रीडम में आपको एक स्विच में पैट्रोल और सीएनजी मोड में बदलने की सुविधा मिलती है.
Bajaj Freedom CNG 125 Vs Honda Shine: Mileage
बजाज सीएनजी बाइक में सीट के नीचे लगे टैंक में 2 किलो की सीएनजी क्षमता दी है. साथ ही इसमें 2 लीटर का ही पैट्रोल टैंक भी मौजूद है. वहीं दूसरी तरफ होंडा साइन में 10.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है.
कंपनी के अनुसार बजाज की नई सीएनजी बाइक सीएनजी पर 102 किमी प्रति किलोग्राम और पैट्रोल पर 65 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. साथ ही दोनों की साझा रेंज करीब 300 किमी है. वहीं होंडा साइन में आपको केवल 55 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.
Bajaj Freedom CNG 125 Vs Honda Shine: Design
बजाज की नई बाइक का डिजाइन बाकी क्म्यूटर बाइक्स के मुकाबले काफी यूनिक है. इस बाइक में मस्कुलर डिजाइन के साथ नया हेडलैंप दिया गया है. वहीं होंडा साइन का लुक क्म्यूटर बाइक्स के जैसा ही है.
दोनों ही बाइक्स कोई खास फीचर ऑफर नहीं करती हैं. लेकिन बजाज फीडम सीएनजी 125 में एक एलसीडी कंसोल के साथ ब्लूटूथ दिया हुआ है. वहीं होंडा साइन में एनॉलाग सिस्टम मौजूद है जो पहले की बाइक्स में मिला करते थे.
Bajaj Freedom CNG 125 Vs Honda Shine: Price
अब इन बाइक्स की कीमतों की बात करें तो बजाज फ्रीडम सीएनजी 125 की एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रुपये से शुरू होकर 1.10 लाख रुपये तक जाती है. इस बाइक में तीन वेरिएंट्स मिलती है.
वहीं दूसरी तरफ होंडा की एक्स शोरूम कीमत 79,800 रुपये से शुरू होकर 83,800 रुपये तक जाती है. इस बाइक में ड्रम और डिस्क जैसे दो वेरिएंट्स मौजूद हैं.
हालांकि होंडा साइन बिलकुल एक बेहतरीन क्म्यूटर बाइक जो कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है. लेकिन इस बाइक में आपको केवल पैट्रोल का ही विकल्प मिलता है.
वहीं दूसरी ओर बजाज फ्रीडम सीएनजी 125 एक लो रनिंग कॉस्ट बाइक है जो आपका खर्च कम करती है. हालांकि कम सीएनजी पंप और वहां लगने वाली लंबी कतारों की नहीं भूलना चाहिए. पैट्रोल पंप के मुकाबले सीएनजी पंप अभी भी काफी कम संख्या में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: Kia Carens: किआ ने लोगों को दिया झटका, चुपके से बढ़ा दिए इस 7 सीटर के दाम, जानें नई कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)