बजाज ऑटो ने फेस्टिव सीजन में अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल पल्सर एनएस और पल्सर आरएस सीरीज के दो नए वर्जन शुक्रवार को पेश किए. कंपनी ने बताया कि पल्सर आरएस 200 में दोहरे एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) हैं. इसकी कीमत 1,52,179 रुपये है. वहीं एनएस 200 की कीमत 1,31,219 रुपये है.


पल्सर एनएस 160 का नया वर्जन भी पेश
कंपनी ने पल्सर एनएस 160 का नया वर्जन भी पेश किया है. इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 1,08,589 रुपये है. कंपनी ने कहा कि ये नए मॉडल 23 अक्टूबर से उसकी डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे. बजाज ऑटो के मार्केटिंग हैड नारायण सुंदररमण ने कहा कि पल्सर आरएस 200 और एनएस200 प्रदर्शन के मामले में इंटरनेशनल टेक्नॉलोजी के साथ हमेशा से बिल्कुल अलग नजर आती है.


Honda Hornet 2.0 से होगा मुकाबला
Pulsar की इन बाइक्स का मुकाबला मार्केट में होंडा की हॉर्नेट 2.0 से होगा. इसमें USD फोर्क दिया गया है, जो इस सेगमेंट की बाइक में पहली बार देखा गया है. बाइक में रिवर्स एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और बैटरी वोल्टमीटर की सुविधा दी गई है. साथ ही होंडा की इस बाइक में LED इंडिकेटर्स, हैजर्ड लैम्‍प और सील्‍ड चेन जैसी खूबियां हैं. इस बाइक की कीमत 1.26 लाख रुपये है.


ये भी पढ़ें


3 लाख से कम कीमत वाली Renault Kwid पर मिल रहा हजारों का डिस्काउंट, मार्केट में इन कारों से है टक्कर

कहीं सस्ते के चक्कर में महंगी न पड़ जाए सेकंड हैंड बाइक की डील, इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI