New Bajaj Pulsar Sports Bike: दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने भारत में अपनी स्पोर्ट्स बाइक पल्सर 220F का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये रखी है, जो इसके पुराने मॉडल की कीमत से 3,000 रुपए ज्यादा है. घरेलू बाजार में इस बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 200 4V जैसी ही अन्य बाइक्स के साथ होगा. इस बाइक में क्या कुछ बदलाव किये गए हैं आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
पिछली साल इस बाइक की बिक्री हो गयी थी बंद
पिछली साल अप्रैल-2022 में बजाज ने अपनी इस बाइक को बंद कर दिया था. लेकिन इसकी डिमांड के चलते कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव करते हुए, घरेलू बाजार में फिर इस बाइक की एंट्री करा दी. कंपनी ने अभी इस बाइक को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है. साथ ही इस बाइक डिस्पैच करना भी शुरू किया जा चुका है. ताकि इसे जल्द से जल्द देश में मौजूद कंपनी के डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जा सके.
बजाज पल्सर 220एफ इंजन और पावर
कंपनी ने अपनी इस बाइक को इसके पुराने लुक्स के साथ ही मेंटेन किया हुआ है, जिसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, स्प्लिट सीट और पीछे की तरफ टू-पीस ग्रैब रेल दी गयी है. वहीं इसके इंजन की बात करें तो, इसमें 220cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 20bhp की अधिकतम पावर और 18.5 Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा इस बाइक के इंजन को नए बीएस6 फेज-2 आरडीई नॉर्म्स के अनुसार ही अपडेट किया गया है. ये बाइक E-20 पेट्रोल पर चलने में भी सक्षम है.
बजाज पल्सर 220एफ फीचर्स
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो, इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग डायल के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और एक डिजिटल स्क्रीन दी गई है. इसमें फ्रंट फोर्क टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में डुअल गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. वहीं बाइक की बेहतर हैंडलिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. बाइक में 17-इंच के अलॉय का प्रयोग किया गया है.
इनसे होगा मुकाबला
बजाज की अपडेटेड बजाज पल्सर 220एफ का मुकाबला सुजुकी जिक्सर एसएफ और टीवीएस की अपाचे आरटीआर 180 से होगा.
यह भी पढ़ें :- टोयोटा फॉर्च्यूनर से हटाया गया जेबीएल स्पीकर सिस्टम, लेकिन कीमतों में नहीं हुआ बदलाव
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI