New Bajaj Pulsar Bike: बजाज पल्सर एनएस160 और एनएस200 की मार्केट में एंट्री, 'स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में मची खलबली'
बजाज पल्सर को टक्कर देने वाली बाइक में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी, हीरो एक्सट्रीम 200एस, यामाहा एफजेड25 और जिक्सर 250 जैसी स्पोर्ट्स बाइक शामिल हैं.
Bajaj Pulsar: स्पोर्ट बाइक शौकीनों की पसंदीदा बाइक बजाज पल्सर के दो अपडेटेड मॉडल (एनएस160 और एनएस200) को बजाज ने लॉन्च कर दिया. जो दिखने में काफी हद तक अपने मौजूदा मॉडल के ही सामान हैं. कंपनी की इन बाइक्स का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद टीवीएस, यामाहा, हीरो की बाइक के साथ होता है. कंपनी ने अपनी इन दोनों टू-व्हीलर्स को किन बदलाव के साथ पेश किया है. आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
बजाज पल्सर एनएस160
बजाज की इस अपडेटेड स्पोर्ट्स बाइक के डिजाइन की बात करें तो, इसे एक पेरिमीटर फ्रेम पर तैयार किया गया है. जिसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ-साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप, एलईडी टेललाइट और अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 12L तक की है. वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 177 एमएम और वजन लगभग 151 किग्रा है.
बजाज पल्सर एनएस160 इंजन
इस नई स्पोर्ट्स बाइक में बीएस6 मानकों को पूरा करने वाला 160 सीसी सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 15.3hp की अधिकतम पावर और 14.6Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. वहीं बाइक के ट्रांसमिशन को और सरल बनाने के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी अपनी इस बाइक की टॉप-स्पीड के लिए 115 किमी/घंटे और 4O से 45 किमी/लीटर के माइलेज का दावा करती है.
बजाज पल्सर एनएस200
एनएस200 के डिजाइन की बात करे तो, इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ नेकेड स्पोर्ट्स बाइक लुक में पेश किया गया है. ये स्पोर्टी बाइक अपने आकर्षक लुक की वजह से काफी ज्यादा पसंद की जाती है. ये स्पोर्ट बाइक 11.68 सेकंड में 1 से 100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
बजाज पल्सर एनएस 200 फीचर्स
कंपनी इस बाइक में 199.5 सीसी इंजन देती है, जो 9,750rpm पर 24.13bhp की अधिकतम पावर देता है. जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा राइडर की सेफ्टी के लिए बाइक में सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम और दोनो पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. ये स्पोर्ट बाइक 40.84 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
कीमत
कंपनी ने बजाज पल्सर एनएस200 की शुरुआती कीमत 1.47 लाख रुपये एक्सशोरूम और बजाज पल्सर एनएस160 की कीमत 1.37 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत में पेश किया है.
इनसे होता है मुकाबला
बजाज की बजाज पल्सर को टक्कर देने वाली बाइक में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी, हीरो एक्सट्रीम 200एस, यामाहा एफजेड25 और जिक्सर 250 जैसी स्पोर्ट्स बाइक शामिल हैं.