Bajaj ने लॉन्च किया Platina 100 ES का नया वेरिएंट, जानिए क्या है कीमत
इलेक्ट्रिक स्टार्ट प्लैटिना 100 के डिस्क वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60,698 रुपये तय की गई है. बाइक के 100 ES के फ्रंट ड्रम ब्रेक मॉडल की तुलना में ये बाइक करीब 2200 रुपये महंगी है.
नई दिल्ली: बजाज की सस्ती बाइक Platina 100 ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) को नया वेरिएंट पेश रही है. कंपनी की तरफ से इसकी कीमतों की घोषणा भी कर दी गई है. इलेक्ट्रिक स्टार्ट प्लैटिना 100 के डिस्क वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60,698 रुपये तय की गई है. बाइक के 100 ES के फ्रंट ड्रम ब्रेक मॉडल की तुलना में ये बाइक करीब 2200 रुपये महंगी है.
बेस मॉडल की ये है कीमत बजाज प्लैटिना के बेस मॉडल 100 का KS (किक स्टार्ट एलॉय) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50,464 रुपये रखी गई है. ये बाइक LED DRL, टैंक पैड जैसे फीचर्स से लैस है. इसमें चौड़े रबर फुटपैड्स और लंबी सीट दी गई है.
शानदार है ब्रेकिंग सिस्टम बजाज ने दावा किया है कि 240mm फ्रंट डिस्क इस 100cc बाइक के ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाएगी. दूसरे वेरिएंट्स में 130mm यूनिट्स दिए गए हैं. इसके अलावा 110mm रियर ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड है. दोनों ही ब्रेक्स ASB या CBS के साथ लिंक्ड हैं. बाइक का 102cc, DTS-i, सिंगल-सिलिंडर इंजन 7.9hp का पावर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
माइलेज भी है बढ़िया कंपनी की मानें तो इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है. डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट का वजन 119 किलो है, जबकि फ्रंट ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट का वजन 117.5 किलो है. बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके अलावा यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.
ये भी पढ़ें
जब खरीदनी हो 110 cc इंजन वाली नई बाइक तो ये 5 ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद खरीदना चाहते हैं हैवी बाइक और बजट है एक लाख से ऊपर, ये रहे बेस्ट ऑपशन्स