(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bajaj Pulsar 220F: फिर से दिल धड़काने आ रही है बजाज पल्सर 220एफ, मुकाबला करने के लिए इंतजार कर रहीं ये मोटरसाइकिलें
घरेलू बाजार में बजाज की इस बाइक से मुकाबला करने वाली स्पोर्ट्स मोटरसाइकिलों में टीवीएस की अपाचे आटीआर 160 2वी, हीरो एक्सट्रीम 160आर और यामाहा एफजेड जैसी बाइक मौजूद हैं.
Bajaj Upcoming Bike: देश में युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज बढ़ाने वाली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो फिर अपनी बजाज पल्सर 220एफ बाइक को लाने की तैयारी में है. इस बाइक को जल्द ही रीलॉन्च किया जा सकता है. घरेलू बाजार में बजाज की इस बाइक का मुकाबला टीवीएस, हीरो और यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक से होता है.
डिस्कंटीन्यू कर चुकी थी कंपनी
बजाज ऑटो अपनी इस बाइक को पिछले साल ही डिस्कंटीन्यू कर चुकी थी. लेकिन जानकारी के मुताबिक, कंपनी फिर से अपनी इस बाइक को रीलॉन्च करने के लिए लगभग तैयार है और जल्द ही इसके आधिकारिक तौर पर पेश किये जाने की संभावना है. क्योंकि कंपनी अपनी इस बाइक को डीलरशिप पर भेजने में लगी हुई है.
500 रुपये में बुकिंग एक हफ्ते में डिलीवरी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई जगह ऑथराइज डीलरशिप पर इस बाइक के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर किया जा चुका है. जिसके लिए बुकिंग अमाउंट 500 रुपये लिया जा रहा है और डीलरशिप की तरफ से डिलीवरी का समय भी लगभग एक हफ्ते तक का दिया जा रहा है. कंपनी ने इस बाइक के लिए अभी आधिकारिक एलान नहीं किया लेकिन इसकी कीमत पिछले वेरिएंट के आस-पास ही रखी जा सकती है.
इंजन
बजाज की इस बाइक में ज्यादा कुछ बाइक बदलाव किये जाने की कम उम्मीद है. क्योंकि इस बाइक के डिस्कंटीन्यू के समय इसका इंजन बीएस6 मानकों के अनुरूप होने के साथ-साथ 220cc की पावर वाला था जो बाइक को 20.9hp की अधिकतम पावर और 18.5 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम था. हालांकि अप्रैल से लागू होने वाले नए उत्सर्जन नियमों के चलते इसमें कुछ हलके-फुल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
मुकाबला
वहीं घरेलू बाजार में इस बाइक से मुकाबला करने वाली स्पोर्ट्स मोटरसाइकिलों में टीवीएस की अपाचे आटीआर 160 2वी, हीरो एक्सट्रीम 160आर और यामाहा एफजेड जैसी बाइक मौजूद हैं.