बजाज प्लेटिना कीमत


भारत में बजाज प्लेटिना, बजाज की टॉप सेलिंग बाइक लिस्ट में बनी रहती है. बजाज प्लेटिना 100 कंपनी की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है. कंपनी हर महीने प्लेटिना बाइक के 90,000 यूनिट्स की बिक्री कर लेती है. इस बाइक की कीमत 63,000 रुपये एक्स-शोरूम है.


सितंबर सेल्स चार्ट


बजाज ऑटो ने सितंबर 2022 में सितंबर 2021 की तुलना में 28 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है लेकिन, सालाना बिक्री के मामले में 2 प्रतिशत की कमी भी देखने को मिली है. सितंबर 2022 में बजाज ने 2.22 लाख मोटर साईकिल बेचीं जबकि, अगस्त 2021 में कंपनी ने 1.73 मोटर साईकिल की बिक्री की थी. वहीं बजाज के दोपहिया वाहनों के एक्सपोर्ट में भी 33 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है.


कमर्शियल वाहन


सितंबर 2022 में हुई बजाज ऑटो की ओवरआल बिक्री की बात करें तो कंपनी को पिछले साल की तुलना में 4 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा. बजाज ने सितंबर 2022 में 3,48,355 की सेल की है जबकि, सितंबर 2021 में बजाज ने 3,61,036 दो पहिया वाहनों की बिक्री की थी. वहीं बजाज ने इस साल 46,392 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल 40,985 यूनिट्स की बिक्री की थी.


बजाज सालाना सेल


बजाज कंपनी के टू-व्हीलर और कमर्शियल दोनों वाहनों की कुल बिक्री देखें तो यह आंकड़ा लगभग 4 लाख (3,94,747 यूनिट्स) का रहा है, जो की पिछले साल की तुलना में दो प्रतिशत कम है. जबकि कंपनी ने सितंबर 2021 में कुल 4,02,021 वाहनों की बिक्री की थी.


यह भी पढ़ें:-


Ola Festive Discount: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का इसे अच्छा मौका नहीं मिलेगा, ऑफर सीमित समय के लिए


Electric Scooter Launched: जबरदस्त रेंज के साथ बाजार में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री, जानें कीमत और खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI