अपनी बेहतरीन माइलेज के लिए जाने जाने वाली Bajaj Platina 100 का इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम में 53,920 रुपये तय की गई है. ये बाइक काफी आरामदायक है, जिससे लंबे सफर के दौरान आपको कोई परेशानी नहीं होगी. इसमें स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है. इस बाइक में कम्फरटेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.


लुक और डिजाइन
नई प्लैटिना को बेहतरीन लुक के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें ऑल -न्यू रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं जिससे पहले से बेहतर दिखाई देता है. ये बाइक दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है, जिसमें कॉकटेल वाइन रेड और दूसरा सिल्वर के साथ ईबोनी ब्लैक कलर शामिल है.


फीचर्स
Bajaj Platina 100 ES 20 फीसद ज्यादा लंबे फ्रंट और रियर सस्पेंशन, एक्स्ट्रा कम्फर्ट के लिए लंबी सीट, अच्छी विजिबिलिटी के लिए LED DRL हेडलैम्प, वाइड रबर फूटपैड्स से लैस है. साथ ही इसमें स्प्रिंग इन स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है, जिससे गड्ढों में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी. इसके अलावा इस बाइक में स्टाइलिश मिरर दिए गए हैं.


इंजन
नई Platina 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट में 102 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, SOHC, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. कम दाम होने की वजह से ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक-स्टार्ट बाइक है. इस नई प्लैटिना में ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं, जिससे टायर पंक्चर होने के बाद भी बाइक लंबी दूरी तय कर सकेगी.


Hero HF Deluxe से होगा मुकाबला
बजाज की नई प्लैटिना 100 का सीधा मुकाबला हीरो की HF Deluxe से होगा, यह बाइक छोटे कस्बों में खूब पसंद की जाती है. हाल ही में कंपनी ने इस बाइक को BS6 इंजन के साथ पेश किया था. बात इंजन की करें तो नई HF Deluxe बाइक में 100cc, BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है. इसमें पहले के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा फ़ास्ट Acceleration मिलता है. इतना ही नहीं यह इंजन कंपनी की i3S टेक्नोलॉजी से लैस भी है. इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 55 हजार रुपये से शुरू होती है. एक लीटर में यह बाइक 82 Kmpl की माइलेज दे सकती है.


ये भी पढ़ें


Royal Enfield की नई बाइक भारत में जल्द लॉन्च होगी, होंडा और बजाज की इन मोटरसाइकिल से होगा मुकाबला

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर कराते हैं 80 किमी तक का सफर

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI