नई दिल्ली: भारत में एंट्री लेवल सेगमेंट में बजाज ऑटो की प्लेटिना बाइक को जितना कामयाबी मिली है उतनी तो कंपनी ने भी उम्मीद नहीं की होगी. ग्राहकों की सेफ्टी को देखते हुए अब कंपनी ने इसके डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत जारी कर दी है. आइये जानते हैं इसकी कीमत और ने फीचर्स
आपको बता दें कि Bajaj Platina 100 ES में ही डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. Platina 100 KS ALLOY की कीमत 49,261 और PLATINA 100 ES ALLOY की कीमत 55,546 रुपये है. जबकि इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 59,373 रुपये रखी है.
इंजन की बात करें तो बाइक में 102cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 7.77 bhp की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. इस बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है.
बाइक की सीट लंबी और सॉफ्ट है जिसकी वजह से लम्बी दूरी पर इससे आराम से राइड किया जा सकता है.बाइक का डिजाइन सिंपल है, इसकी जिन लोगों को स्पोर्टी बाइक की तलाश है उन्हें शायद ही इसका डिजाइन पसंद आये. यह एक किफायती बाइक है जो ग्राहकों की जरूरत को पूरा करती है.
डिस्क ब्रेक के साथ अब यह बाइक और बेहतर हो गई है, क्योंकि अब इसमें ज्यादा असरदार ब्रेकिंग का अनुभव आपको मिलेगा. इसका इंजन तो वैसे ही बेहतर और किफायती परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है.
TVS Sport
Bajaj Platina 100 ES का सीधा मुकाबला TVS Sport से है. इस बाइक में 99.77cc का इंजन दिया गया है जो 5.5KW पावर और 7.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये हैं. इसका इंजन काफी किफायती है.एक लीटर में यह बाइक 95 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है लेकिन असल कंडीशन में भी यह बाइक 76.4 kmpl की माइलेज दे देती है (Tested), दिल्ली में इसकी कीमत 52 हजार रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें
80 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं ये 5 बेस्ट बाइक्स, जानें फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI