Bajaj platina BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
नई प्लेटिना में इलेक्ट्रिकोनिक इंजेक्शन (EI) सिस्टम को शामिल किया हैं. इसकी मदद से ज्यादा माइलेज मिलेगी साथ ही मेंटनेन्स भी आसान होगी.
नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने अपनी एंट्री सबसे लोकप्रिय बाइक प्लेटिना को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड करके लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक में कुछ बदलाव भी किये हैं, लेकिन नए मॉडल की कीमत में जरूर इजाफा भी हो गया हो. जानते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में-
इस बारे में कंपनी के प्रेसिडेंट सारंग कनाडे (Sarang Kanade) के कहा कि हमने अपने एंट्री लेवल वाहनों को BS6 इंजन के साथ उतार कर शुरुआत की है. बजाज ऑटो ने BS6 कंप्लेंट वाहनों के अपने लाइन-अप को बढ़ा दिया है और अगले कुछ हफ्तों में BS6 बाइक को अन्य मॉडलों में भी उपलब्ध कर दिया जाएगा.
कीमत और वेरिएंट
प्लेटिना रेंज दो वेरिएंट में है, जिसमें 100cc और 110cc H-Gear शामिल हैं. प्लेटिना की कीमत 47,264 रुपये से शुरू होती है. जबकि BS6 प्लेटिना 100 (Electric Start) की कीमत 54,797 रुपये है. और यह BS4 वर्जन से 6,368 रुपये ज्यादा महंगी है.
इंजन और पावर
बात इंजन की करें तो बाइक में पहले वाला ही 102cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है, लेकिन अब यह BS6 में अपग्रेड हो गया है. यह इंजन 7.7bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
इलेक्ट्रिकोनिक इंजेक्शन (EI) सिस्टम
नई प्लेटिना में इलेक्ट्रिकोनिक इंजेक्शन (EI) सिस्टम को शामिल किया हैं. इसकी मदद से ज्यादा माइलेज मिलेगी साथ ही मेंटनेन्स भी आसान होगी. नया EI सिस्टम को बजाज ने अपने R&D सेंटर में लीडिंग कोम्पोनेट्स पार्टनर्स के साथ डेवलप किया है.
बजाज की प्लेटिना अपने सेगमेंट की सबसे भरोसेमंद और किफायती बाइक है. एंट्री लेवल सेगमेंट में आने वाली यह बाइक बिक्री के मामले में भी खास है. जो लोग रोजाना 50 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करते हैं, उनके लिए यह एक बेस्ट मॉडल साबित होती है.