Bajaj Platina या Honda Shine, किस बाइक को खरीदने में है फायदा? कीमत से माइलेज तक जानें सब
Bajaj Platina vs Honda Shine: इंडियन मार्केट में कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं, जोकि कम कीमत में अच्छा माइलेज देती हैं. यहां हम बजाज प्लेटिना और होंडा शाइन के बारे में बता रहे हैं.
Bajaj Platina vs Honda Shine: लोग जब भी बाइक खरीदने के लिए जाते हैं तो उनका पहला कन्सर्न यही होता है कि किफायती कीमत पर अच्छा माइलेज देने वाली कोई बाइक मिल जाए. इंडियन मार्केट में कई ऐसी बाइक मौजूद हैं जो बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती हैं. इन बाइक्स में से दो पॉपुलर बाइक बजाज प्लेटिना और होंडा शाइन का नाम भी शामिल है.
यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि बजाज प्लेटिना और होंडा शाइन में से कौन सी बाइक ज्यादा माइलेज देती है.
बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina)
बजाज प्लेटिना 100 में कंपनी ने 102 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. यह इंजन 7.9 पीएस की मैक्स पावर के साथ 8.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ इस बाइक का वजन करीब 117 किलोग्राम है. इस बाइक में ड्रम ब्रेक दिए हुए हैं.
इसके साथ ही इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है. इस बाइक में डीआरएल, स्पीडोमीटर, फ्यूल गॉज, टैकोमीटर, एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम और 200 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिलता है.
होंडा शाइन (Honda Shine)
होंडा शाइन की बाइक की बात की जाए तो इस दमदार बाइक में 123.94 cc, 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा हुआ मिलता है. इस इंजन से 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन भी जुड़ा है. ये बाइक पांच कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में मिल रही है.
Bajaj Platina और Honda Shine में कौन बेहतर?
बजाज प्लेटिना 100 को सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में गिना जाता है. कंपनी का दावा है कि बजाज प्लेटिना 100 का माइलेज 72 किलोमीटर प्रति लीटर है. होंडा शाइन 55 kmpl का माइलेज देती है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर की है. ये बाइक एक बार में टंकी फुल कराने पर 550 किलोमीटर तक ले जा सकती है.
यह भी पढ़ें:-
लो आ गई तारीख! इस दिन लॉन्च होगी Hyundai Creta EV, रेंज से फीचर्स तक जानें सब