नई दिल्ली: अगर बजाज की पल्सर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी. बजट ऑटो ने अपनी दो बाइक Pulsar 150 और Pulsar 150 Neon की कीमतों में इजाफा कर दिया है. माना जा रहा है कि मार्केट के हालात को देखते हुए इन बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, इसके साथ ही इसकी इनपुट लागत को देखते हुए भी इन बाइक्स की कीमतों में इजाफा करने का फैंसला लिया है.आइये जानते हैं इन दोनों बाइक्स की नई कीमतें और फीचर्स के बारे में.
इतनी महंगी हुईं बजाज की पल्सर
बजाज ऑटो ने Pulsar 150 की कीमत 1,025 रुपये और Pulsar 150 Neon की कीमत 999 रुपये बढ़ा दिए हैं. BS6 Pulsar के लॉन्च होने के बाद यह पहली बार है जब बजाज ने इसके दाम बढ़ाए हैं.लेकिन Pulsar 150 Neon की कीमत में इस बार दूसरी बार दाम बढ़ाए है, इस साल जून में इसके दाम 4,437 रुपये बढ़ा दिए थे.
Pulsar 150 और Pulsar 150 Neon की नई कीमतें इस प्रकार हैं
- Bajaj Pulsar 150: 97,958 रुपये (नई कीमत-एक्स शो रूम)
- Bajaj Pulsar 150 Neon: 91,002 रुपये (नई कीमत-एक्स शो रूम)
Bajaj Pulsar 150 Neon की इंजन डिटेल्स
- इंजन: 149.5 cc
- पावर: 14 PS@8500 rpm
- टॉर्क: 13.25 Nm @ 6500
- गियर: 5 स्पीड
Bajaj Pulsar 150 की इंजन डिटेल्स
- इंजन: 149.5 cc
- पावर: 14 PS@8500 rpm
- टॉर्क: 13.25 Nm @ 6500
- गियर: 5 स्पीड
इंजन: Pulsar 150 और Pulsar 150 Neon एक इंजन का इस्तेमाल किया गया है. 149.5cc का यह इंजन 14 PS पावर और 13.25 Nm का टॉर्क मिलेगा.यह इंजन BS6 से लैस है. इन दोनों बाइक्स के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गये हैं.ब्रेकिंग की बात करें तो Pulsar 150 के फ्रंट में 260 mm डिस्क ब्रेक और Pulsar 150 Neon में 240 mm डिस्क ब्रेक लगे हैं. इसके अलावा इन दोनों ही बाइक्स में 130 mm का रियर ड्रम ब्रेक मिलता है. ये दोनों ही बाइक्स सिंगल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस हैं.
Honda Unicorn से है मुकाबला
Bajaj Pulsar 150 का सीधा मुकाबला Honda Unicorn से है.इस बाइक की कीमत 93,593 रुपये रखी है. होंडा Unicorn में एडवांस्ड और ज्यादा माइलेज देने वाला BS6, 160cc का इंजन लगा है जो PGM-Fi टेक्नोलॉजी से लैस है. कंपनी का दावा है कि नया इंजन बेहतर राइड का अनुभव देगा. कंपनी ने बाइक के व्हीलबेस (+24mm) और ग्राउंड क्लेरेंस (+8mm) को बढ़ाया है.
कंपनी इस बाइक पर 6 साल की वारंटी दे रही है जिसमें 3 साल स्टैण्डर्ड और 3 साल एक्सटेंडेड वारंटी है. यूनिकॉर्न को भारत में आये हुए 16 साल हो चुके हैं और 2.5 मिलियन इसके ग्राहक हैं.
Hyundai Santro और Grand i10 मिल रही हैं स्पेशल कीमत में, Maruti भी दे रही है बंपर डिस्काउंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI