Bajaj Pulsar 150 Discontinued: देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय टू व्हीलर निर्माता कंपनियों में से एक बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपने सबसे पॉपुलर मॉडल्स में से एक बजाज पल्सर 150 का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. कंपनी की लिए पल्सर 150 और पल्सर 180 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स रहे हैं. इस बाइक ने करीब दो दशक तक भारतीय बाजार में राज किया. यह बाइक अपने शानदार परफॉर्मेंस और आकर्षक स्पोर्टी लुक के लिए जानी जाती है. इसके बंद होने से इसके प्रशंसकों में काफी निराशा है, लेकिन कंपनी ने हाल ही में इस सेगमेंट में एक अन्य बाइक पल्सर पी 150 को लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी ने पल्सर सीरीज के पल्सर 180 को इसी साल और पल्सर 220 को 2021 में बंद कर दिया था.  


ऐसा रहा Pulsar का सफर


बजाज ऑटो ने देश में 1980 और 90 के दशक में स्कूटर सेगमेंट में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन बाजार में किफायती 100 सीसी की बाइक आने के कारण लोग स्कूटर से ज्यादा बाइक को पसंद करने लगे थे. इसे देखते हुए बजाज ने अपनी पल्सर सीरीज को बाजार में उतारा था. जिसमें पल्सर 150 और पल्सर 180 को लॉन्च हुई थीं. दमदार इंजन और आकर्षक स्पोर्टी लुक के कारण इस बाइक ने युवाओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था. 


मिले बहुत सारे अपडेट्स


पल्सर 150 में समय के साथ साथ कई नए अपडेट दिए गए. इसके शुरुआती वर्जन में केवल 12 bhp की पॉवर मिलती थी, इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता था. वर्ष 2003 में इसमें डिजिटल ट्विन स्पार्क इग्निशन यानी DTS-i तकनीक को शामिल किया गया था. अभी इस पल्सर 150 का इंजन 14 ps की पॉवर और 13.25 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे के पहिए पर 260mm का डिस्क ब्रेक, 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिलता था.


यह भी पढ़ें :- बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की एक पॉवरफुल नई एसयूवी XM, लैंबोर्गिनी उरूस से होगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI